Olympics में जापान अपने रोबोटिक्स क्षमता कर रहा अनोखा इस्तेमाल, मैदान पर गेंद भी पहुंचा रहे रोबोट

Tokyo Olympics 2020 : फुटबॉल और रग्बी मैचों के दौरान कारों और रोबोटिक बसों की मदद से गेंद रेफरी तक पहुंचायी जा रही है.

By Prabhat Khabar | July 27, 2021 11:22 AM
  • तोक्यो ओलिंपिक के दौरान जापान रोबोटिक्स क्षमता का कर रहा है पूरा इस्तेमाल

  • रोबोटिक्स और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों ने काम किये आसान

  • फुटबॉल और रग्बी मैचों के दौरान कारों और रोबोटिक बसों की मदद से गेंद रेफरी तक पहुंचायी जा रही है.

Tokyo Olympics 2020: जापान रोबोटिक्स तकनीक में अपनी प्रगति के लिए जाना जाता है. अब यह देश तोक्यो ओलिंपिक 2020 में भी ऐसा ही प्रदर्शन कर रहा है. कोविड- 19 महामारी के कारण एक साल की देरी से शुरू हुए महामुकाबले में अब रोबोटों का एक बेड़ा आयोजकों को कार्यक्रम चलाने में मदद करने के लिए रखा गया है और उनके काम को आसान बना रहा है. वह चाहे मैच के दौरान रग्बी या फुटबॉल की गेंद को रेफरी तक पहुंचाना हो या थ्री, टू डी कैमरों की मदद से एथलीटों को ट्रैक करना हो, सभी जगह आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है.

1. मल्टी कैमरा रिप्ले सिस्टम

बास्केटबॉल, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, साइकिलिंग, रेसिंग, गोल्फ, फुटबॉल जैसे टूर्नामेंटों में 4के कैमरे लगाये गये हैं. इन कैमरे की मदद से सभी एंगल से तस्वीरों को स्पष्ट देखी जा सकती है. इन कैमरों का इस्तेमाल हॉलीवुड की एक्शन फिल्म के लिए किये जाते हैं.

Also Read: Tokyo Olympics LIVE: पांचवे दिन भारत की जोरदार शुरुआत, हॉकी और बैडमिंटन में मिली जीत
2. टू डी इमैज ट्रैकिंग

एथलेटिक्स मैराथन, रेस वॉक, साइकिलिंग, माउंटेन बाइक, स्विमिंग सहित कई इवेंटों में एथलीटों को ट्रैक करने के लिए टू डी इमैज से ट्रैकिंग की जा रही है. जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम भी लगे हैं. इसे वोट, साइकिल या एथलीटों की बॉडी में लगायी जा रही है.

Also Read: टीम इंडिया के ब्लू जर्सी में फिर दिखे Dhoni, सोशल मीडिया पर एक आया भूचाल, रणवीर सिंह भी हुए माही के दिवाने
3. ट्रू व्यू 360 वीडियो 

बास्केटबॉल मैचों के दौरान 35 4के कैमरों के लगाये गये हैं. इन कैमरों की मदद से 360 डिग्री एंगल से वीडियो साफ देखे जा रहे हैं. इससे मैच के दौरान फाउल और प्वाइंट पकड़ने में आसानी हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version