आईसीसी के पूर्व मुख्य चेयरमैन ने ऑस्ट्रेलिया के सीईओ पर की टिप्पणी, कहा- उनका सामना डेब्यू मैच में कोहली का सामना करने जैसा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पूर्व मुख्य कार्यकारी क्रिकेट आस्ट्रेलिया के नए सीईओ के बारे में कहा कि उनका काम किसी नये स्पिनर का पदार्पण मैच में ही विराट कोहली का सामना करने जैसा है.

By Agency | June 17, 2020 11:46 AM

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पूर्व मुख्य कार्यकारी मैलकम स्पीड ने कहा है कि केविन राबर्ट्स ‘भरोसा और सम्मान’ खो चुके थे जिसके कारण उन्हें क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के शीर्ष पद से हटना पड़ा तथा उनकी जगह कार्यभार संभालने वाले निक हॉकले का काम किसी नये स्पिनर का पदार्पण मैच में ही विराट कोहली का सामना करने जैसा है.

राबर्ट्स ने मंगलवार को त्यागपत्र दे दिया था और उनकी जगह टी-20 विश्व कप के मुख्य कार्यकारी हॉकले को अंतरिम व्यवस्था के तौर पर सीए का अध्यक्ष पद सौंपा गया है. वह ऐसे समय में यह पद संभाल रहे हैं जबकि कोविड-19 महामारी के कारण बोर्ड वित्तीय संकट से जूझ रहा है.

Also Read: इस वजह से टी-20 में सफर रहे हैं विराट कोहली, गंभीर ने खोला राज

स्पीड ने एसईएन रेडियो से कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि वह खिलाड़ियों का भरोसा और सम्मान खो चुके थे. एक बार किसी गुरू ने मुझसे कहा था, ‘‘सम्मान और भरोसा कौमार्य की तरह है, एक बार खोने पर उन्हें वापस पाना मुश्किल होता है. ” उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि केविन के साथ भी ऐसा ही हुआ.

उन्होंने भरोसा और सम्मान खो दिया. जब उन्होंने पद संभाला था तो उनके पास समय था लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए और वह संदेश को सही तरह से नहीं पहुंचा पाए. ” हॉकले के लिए अब काम आसान नहीं होगा और उन्हें विभिन्न हितधारकों का भरोसा जीतना होगा जिनमें प्रांत, खिलाड़ी और उनके कर्मचारी भी शामिल हैं.

इसके अलावा टी-20 विश्व कप को भी लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है जिस पर आईसीसी अगले महीने फैसला कर सकती है. स्पीड ने कहा, ‘‘कोई मुश्किल समय नहीं है. यह कुछ हद तक वैसा ही है जैसे किसी नये ऑफ स्पिनर को अपना पहला ओवर विराट कोहली के लिए करने को कहा जाए. ” उन्होंने कहा, ‘‘मैं निक हॉकले को नहीं जानता. मुझे लगता है कि वह पिछले कुछ समय से क्रिकेट से जुड़े हैं. उन्हें यहां कई चुनौतियों का सामना करना होगा.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version