थाईलैंड ओपन में टीम इंडिया का सफर समाप्त, लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में कुंलावुत विदितसर्न से हारकर बाहर

थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में हारकर लक्ष्य सेन बाहर हो गये हैं. इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में भारत का सफर समाप्त हो गया. लक्ष्य थाईलैंड के कुंलावुत विदितसर्न से हारे हैं.

By Agency | June 3, 2023 8:29 PM

बैंकॉक : थाईलैंड ओपन बैडमिंटन में भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी जब लक्ष्य सेन पुरुष एकल सेमीफाइनल में शनिवार को थाईलैंड के दूसरी वरीयता प्राप्त कुंलावुत विदितसर्न से हारकर बाहर हो गये. अलमोड़ा के 21 वर्ष के सेन ने पहले गेम में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उस लय को कायम नहीं रख सके और 21-13, 17-21, 13-21 से हार गये. कुंलावुत का सामना अब हांगकांग के आठवीं वरीयता प्राप्त चियुक यिउ ली और फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.

इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में हारे थे लक्ष्य

लक्ष्य सेन इस सत्र में पहले सेमीफाइनल में पहुंचे थे. इससे पहले इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गये थे. इस साल औसत प्रदर्शन के कारण उनकी रैंकिंग छह से गिरकर 23 हो गयी. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहला गेम बराबरी का रहा लेकिन लक्ष्य ने ब्रेक के समय 11-6 की बढ़त बना ली. ब्रेक के बाद थाई खिलाड़ी ने लगातार चार अंक बनाये और अंतर 11-10 का कर दिया.

Also Read: लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीत के साथ किया आगाज
लक्ष्य सेन ने दिखाया शानदार खेल

लक्ष्य ने सही समय पर शानदार खेल दिखाया और पहला गेम आसानी से जीत लिया. दूसरे गेम में उन्होंने काफी संघर्ष किया और दस अंक तक मुकाबला बराबरी का रहा. इसके बाद कुंलावुत ने क्रॉसकोर्ट पर स्मैश लगाकर 12-10 से बढ़त बना ली. लक्ष्य ने वापसी की कोशिश की लेकिन फिर कुंलावुत ने लगातार चार अंक लेकर मुकाबले को निर्णायक गेम तक खींचा. निर्णायक गेम में शुरू ही से थाई खिलाड़ी ने दबाव बना लिया जिससे लक्ष्य उबर नहीं सके.



Next Article

Exit mobile version