पंकज आडवाणी ने बनाया रिकॉर्ड, 28वीं बार जीता विश्व बिलियडर्स खिताब
कतर की राजधानी दोहा में आयोजित बिलियर्डस चैंपियनशिप में पंकज आडवाणी ने रिकॉर्ड 28वीं बार यह खिताब जीत लिया. भारत के ही सौरभ कोठारी ने इसी चैंपियंस ट्रॉफी का कांस्य पदक जीता.
भारत के अनुभवी क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने ऐतिहासिक 28वां विश्व खिताब जीत लिया. उन्होंने दोहा में आईबीएसएफ विश्व बिलियडर्स चैम्पियनशिप में इंग्लैंड के रॉबर्ट हाल को 4-2 से हराया. उन्होंने 151-94, 151-0, 150-84, 74-151, 6-154, 152-46 से जीत दर्ज की.
आडवाणी ने पहला विश्व खिताब 2016 में जीता था. कोरोना महामारी के दौरान 2020 और 2021 में विश्व चैम्पियनशिप नहीं हुई. पंकज ने विश्व बिलियर्ड्स खिताब पहली बार 2016 में जीता था. इस बार जीत के बाद उन्होंने कहा कि विश्व बिलियडर्स खिताब बार बार जीतकर अच्छा लगता है. हालांकि यह मुकाबला आसान नहीं था. प्रतिस्पर्धा काफी कठिन थी.
Pankaj Advani of India has clinched his 28th World Championship title (20th in Billiards)Today, he won the IBSF World Billiards (150-Up) 2024 defeating England's Robert Hall 4-2
— IBSF (@ibsf) November 9, 2024
Singapore's Peter Gilchrist and India's Sourav Kothari shared the joint bronze medal in championship pic.twitter.com/vaBP647wCt
भारत के सौरभ कोठारी और सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट ने चैपियनशिप का कांस्य पदक संयुक्त रूप से अपने नाम किया.
