फ्रेंच ओपन : जोकोविच ने पांच सेट में जीत दर्ज की, तीसरे दौर में पहुंचे

पेरिस : गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच को फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के तीसरे दौर में जीत दर्ज करने के लिए अर्जेन्टीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन के खिलाफ पांच सेट तक जूझना पड़ा. गत चैम्पियन और तीसरे वरीय जोकोविच को मैच के दौरान अपने बर्ताव को लेकर चेतावनी का सामना भी करना पड़ा.... सर्बिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2017 8:27 AM

पेरिस : गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच को फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के तीसरे दौर में जीत दर्ज करने के लिए अर्जेन्टीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन के खिलाफ पांच सेट तक जूझना पड़ा. गत चैम्पियन और तीसरे वरीय जोकोविच को मैच के दौरान अपने बर्ताव को लेकर चेतावनी का सामना भी करना पड़ा.

सर्बिया के दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच हालांकि काफी जूझने के बावजूद 5-7, 6-3, 3-6, 6-1, 6-1 से जीत दर्ज करने में सफल रहे. जोकोविच ने मैच के दौरान 55 सहज गलतियां की. श्वार्ट्जमैन को अंत में पीठ की चोट का खामियाजा भुगतना पड़ा और उन्होंने अंतिम 14 में से 12 गेम गंवाए.

फ्रेंच ओपन : नडाल और मुगुरुजा प्री क्वार्टर फाइनल में

जोकोविच प्रीक्वार्टर फाइनल में 16वें वरीय फ्रांस के लुकास पाउली और 19वें वरीय स्पेन के अल्बर्ट रामोस विनोलास के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे.