पूर्व जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस से हारीं सानिया, टूर्नामेंट से बाहर हुईं

वेल्स : भारत की सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की उनकी जोडीदार बारबरा स्ट्राइकोवा यहां क्वार्टर फाइनल में सीधे सेटों में शिकस्त के साथ बीएनबी परिबास टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं.... भारत और चेक गणराज्य की जोड़ी का स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस और ताईवान की युंग यान चेल के खिलाफ एक घंटे और 20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2017 4:21 PM

वेल्स : भारत की सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की उनकी जोडीदार बारबरा स्ट्राइकोवा यहां क्वार्टर फाइनल में सीधे सेटों में शिकस्त के साथ बीएनबी परिबास टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं.

भारत और चेक गणराज्य की जोड़ी का स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस और ताईवान की युंग यान चेल के खिलाफ एक घंटे और 20 मिनट चले मुकाबले में 4-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा. हिंगिस, सानिया की पूर्व जोडीदार रहीं हैं.