अमेरिकन ओपन से बाहर हुए दो बार के चैंपियन राफेल नडाल
न्यूयार्क : अमेरिकन ओपन में एक बड़ा उलटफेर हुआ है, दो बार के चैंपियन राफेल नडाल तीसरे दौर में इटली के फाबियो फोगनिनी से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गये हैं. नडाल की इस हार ने पिछले दस साल से जारी उस क्रम को तोड़ दिया, जिसमें वे हर सत्र में कम से कम एक […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
September 5, 2015 1:17 PM
न्यूयार्क : अमेरिकन ओपन में एक बड़ा उलटफेर हुआ है, दो बार के चैंपियन राफेल नडाल तीसरे दौर में इटली के फाबियो फोगनिनी से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गये हैं. नडाल की इस हार ने पिछले दस साल से जारी उस क्रम को तोड़ दिया, जिसमें वे हर सत्र में कम से कम एक ग्रैंडस्लैम जीतते थे. इस संघर्षपूर्ण मैच में फोगनिनी ने नडाल को 3-6,4-6,6-4,6-3,6-4 से हराया. ऐसा पहली बार हुआ है कि दो लगातार सेट जीतने के बावजूद नडाल मैच हार गये.
...
इस साल यह उनकी 15वीं हार है. जिसमें से मात्र दो बार उन्हें 10वीं रैंक के खिलाड़ियों ने शिकस्त दी. 32वीं वरीयता प्राप्त फोगनिनी 2005 के बाद पहले इटालियन हैं, जो क्वार्टर फाइनल तक पहुंचेंगे. जीत के बाद फोगनिनी ने कहा कि नडाल के खिलाफ खेलना बहुत कठिन था.
ये भी पढ़ें...
October 7, 2025 8:42 PM
August 4, 2025 8:28 PM
August 3, 2025 9:59 PM
May 29, 2025 1:38 PM
May 20, 2025 4:17 PM
May 14, 2025 4:28 PM
May 3, 2025 8:30 PM
April 26, 2025 10:04 PM
April 6, 2025 6:25 PM
April 6, 2025 3:19 PM
