डेविस कप नहीं खेलेंगे लियेंडर पेस

नयी दिल्ली : भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने अगले माह न्यूजीलैंड के खिलाफ डेविस कप से अपना नाम वापस ले लिया है. चयनकर्ताओं ने आज एकल स्टार सोमदेव देववर्मन और यूकी भांबरी की अगुवाई वाली चार सदस्यीय टीम की घोषणा की. पेस ने बेंगलुरु में सर्बिया के खिलाफ विश्व ग्रुप प्ले आफ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 12, 2015 10:18 PM

नयी दिल्ली : भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने अगले माह न्यूजीलैंड के खिलाफ डेविस कप से अपना नाम वापस ले लिया है. चयनकर्ताओं ने आज एकल स्टार सोमदेव देववर्मन और यूकी भांबरी की अगुवाई वाली चार सदस्यीय टीम की घोषणा की. पेस ने बेंगलुरु में सर्बिया के खिलाफ विश्व ग्रुप प्ले आफ में खेला था जिसमें पिछले साल भारत को 2-3 से हार का सामना करना पडा था.

पेस की अनुपस्थिति में रोहन बोपन्ना और साकेत माइनेनी 17 से 19 जुलाई को क्राइस्टचर्च में युगल जिम्मेदारी निभायेंगे. प्रतिभाशाली युवा रामकुमार रामनाथन को भी आरक्षित खिलाड़ी के रुप में टीम में शामिल किया गया है.चयन समिति के अध्यक्ष एस पी मिश्र ने बताया पेस ने कुछ अन्य व्यस्तताओं के कारण नाम वापस ले लिया था. वह इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.
मिश्र ने कहा कि यह एक अलग प्रतियोगिता है. इससे पहले दो खिलाडियों को आरक्षित खिलाड़ी के रुप में रखा गया था. भारतीय कोच जीशान अली ने कहा पेस ने कोई निश्चित कारण नहीं बताया है लेकिन कहा है कि वह सितंबर में होने वाली अगली प्रतियोगिता के लिए उपलब्ध रहेगा.
उन्होंने कहा कि उनकी टीम के लिए परिस्थिति चुनौतीपूर्ण होगी लेकिन उनका पक्ष मजबूत है. हालांकि पांच से आठ डिग्री तापमान में खेलना अलग होगा क्योंकि टीम इस परिस्थिति में खेलने की आदी नहीं है. भारत ने अब तक सात में से चार प्रतियोगिताओं में न्यूजीलैंड को हराया है.

Next Article

Exit mobile version