साइना की नाराजगी पर झुका खेल मंत्रालय, मिलेगा पद्मभूषण

नयी दिल्ली : साइना नेहवाल के विरोध के बाद अंतत: खेल मंत्रालय ने पद्मभूषण के लिए उनके नाम की अनुशंसा गृहमंत्रालय को कर दी है.सुशील कुमार की तरह साइना नेहवाल का नाम भी स्पेशल केस के रूप में गृहमंत्रालय को भेजा गया है. गौरतलब है कि शनिवार को साइना नेहवाल ने पद्मभूषण के लिए उनका […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 5, 2015 2:02 PM

नयी दिल्ली : साइना नेहवाल के विरोध के बाद अंतत: खेल मंत्रालय ने पद्मभूषण के लिए उनके नाम की अनुशंसा गृहमंत्रालय को कर दी है.सुशील कुमार की तरह साइना नेहवाल का नाम भी स्पेशल केस के रूप में गृहमंत्रालय को भेजा गया है.

गौरतलब है कि शनिवार को साइना नेहवाल ने पद्मभूषण के लिए उनका आवदेन खारिज करने की बात उठायी थी और यह कहा कि आखिर क्यों उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद पद्मभूषण के लिए नामित नहीं किया गया, जबकि सुशील कुमार को स्पेशल केस बताकर चार वर्ष के अंदर ही दुबारा पद्म पुरस्कार के लिए नामित किया गया है.

साइना के विरोध के बाद खेल मंत्रालय की ओर से सफाई आयी और खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी मीडिया से मिली है. दरअसल सच्चाई यह है कि साइना का आवेदन उन्हें शनिवार को ही मिला था. जिसपर सोमवार को निर्णय करने की बात सोनोवाल ने कही थी.

सोनोवाल ने बयान में कहा, ‘‘मैंने मीडिया में रिपोर्ट देखी है कि खेल मंत्रालयनेसाइना नेहवाल के नाम की सिफारिश पद्म भूषण के लिए नहीं की. तथ्यों की जांच करने पर मुझे पता चला है कि खेल मंत्रालय को तीन जनवरी 2015 से पहले भारतीय बैडमिंटन संघ की ओर से कोई नामांकन नही मिला था.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे निवास पर स्टाफ को एक पैकेट तीन जनवरी 2015 को मिला जिसमें साइना को पद्म भूषण पुरस्कार के लिए नामित करने का नौ अगस्त 2014 का पत्र था.’’

Next Article

Exit mobile version