PM के बाद अब खेलमंत्री ने चाइना ओपन जीतने के लिए साइना और श्रीकांत को दी बधाई

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब खेलमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने चाइना ओपन का खिताब जीतने वाले भारतीय बैडमिंटन खिलाडियों साइना नेहवाल और के श्रीकांत को बधाई दी है. खेलमंत्री ने बधाई देते हुए उन्‍हें भविष्य में पूर्ण सहयोग का वादा किया. श्रीकांत और साइना ने चाइना ओपन खिताब जीता और किसी बड़े […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 18, 2014 4:23 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब खेलमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने चाइना ओपन का खिताब जीतने वाले भारतीय बैडमिंटन खिलाडियों साइना नेहवाल और के श्रीकांत को बधाई दी है. खेलमंत्री ने बधाई देते हुए उन्‍हें भविष्य में पूर्ण सहयोग का वादा किया.

श्रीकांत और साइना ने चाइना ओपन खिताब जीता और किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष और महिला एकल खिताब एक साथ जीतने वाले वे पहले भारतीय हैं. श्रीकांत का यह पहला सुपर सीरिज खिताब है जबकि साइना आठ खिताब जीत चुकी हैं.
सोनोवाल ने दोनों खिलाडियों को अपने संदेश में कहा , चाइना ओपन में अपने प्रदर्शन से आपने हर खेलप्रेमी को गौरवान्वित किया है.
मुझे इसमें कोइ शक नहीं कि आप कई लडके लड़कियों को बैडमिंटन अपनाने के लिये प्रेरित करेंगे. उन्होंने कहा , सरकार भी 2016 रियो ओलंपिक में खिताब जीतने में सक्षम खिलाडियों को तलाशकर मदद करने में जुटी है. खिलाडियों को इसके लिये पूरा सहयोग दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version