ISL : पुणे और चेन्‍नइयिन का मैच टाई, धौनी-अभिषेक की टीम अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर बरकरार

पुणे : इंडियन सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट के महत्वपूर्ण मैच में कल चेन्‍नइयिन एफसी और पुणे सीटी के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा. दोनों टीमों ने एक-एक गोल करने में कामयाब रही और मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा.... मैच शुरू होते ही पुणे के खिलाड़ी कोस्तास कोत्सोरानिस ने खेल के नौवें मिनट में ही गोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 10:00 AM

पुणे : इंडियन सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट के महत्वपूर्ण मैच में कल चेन्‍नइयिन एफसी और पुणे सीटी के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा. दोनों टीमों ने एक-एक गोल करने में कामयाब रही और मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा.

मैच शुरू होते ही पुणे के खिलाड़ी कोस्तास कोत्सोरानिस ने खेल के नौवें मिनट में ही गोल करके अपने टीम को बढ़त दिला दी, लेकिन चेन्नई की टीम ने दूसरे हॉफ में अच्छा प्रदर्शन किया और वेलेंसिया ने 58वें मिनट में बराबरी का गोल दागकर मैच को बराबरी पर ला दिया. वेलेंसिया के इस गोल से पुणे सिटी अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज होने से चूक गया.

चेन्नई और पुणे दोनों के पास यह मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष आने का मौका था लेकिन ड्रॉ होने से वे आधे टूर्नामेंट के बाद क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. चेन्नई के सात मैचों में 12 अंक हैं और पुणे के इतने ही मैचों में 11 अंक हैं. एटलेटिको डि कोलकाता के भी सात मैच में 12 अंक हैं लेकिन गोल अंतर में वह चेन्नई से आगे है.

इसरेल गुरुंग ने दायें छोर से गोलकीपर के आगे शानदार क्रास दिया जिस पर कोत्सोरानिस ने बडी खूबसूरती से गोल करके शिव छत्रपति स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में मौजूद स्थानीय दर्शकों को खुश कर दिया. वेलेंसिया के गोल से पहले चेन्नई के पास 16वें मिनट में ही बराबरी का गोल दाग देता लेकिन बेहतरीन फार्म में चल रहे ब्राजीली खिलाड़ी इलेनो ब्लमर पेनल्टी पर गोल करने से चूक गये. कार्नर के दौरान डेनियल मैगलियाचेटी के फाउल के कारण चेन्नई को यह पेनल्टी मिली थी. ऐसे में वेलेंसिया ने दूसरे हाफ में महत्वपूर्ण गोल करके स्कोर बराबर किया.