ISL : धौनी और अभिषेक ने फुटबॉल मैच के दौरान किया ”लुंगी डांस”

चेन्‍नई : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी और बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्‍चन ने इंडियन सुपर लीग मैच के दौरान जमकर मस्‍ती की. चेन्‍नइयिन एफसी का हौसला बढ़ाने के लिए दोनों स्‍टेडियम में मौजूद थे. धौनी और अभिषेक दोनों चेन्‍नइयिन एफसी टीम के मालिक हैं.... धौनी और अभिषेक दोनों ने स्‍टेडियम में जमकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:15 PM

चेन्‍नई : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी और बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्‍चन ने इंडियन सुपर लीग मैच के दौरान जमकर मस्‍ती की. चेन्‍नइयिन एफसी का हौसला बढ़ाने के लिए दोनों स्‍टेडियम में मौजूद थे. धौनी और अभिषेक दोनों चेन्‍नइयिन एफसी टीम के मालिक हैं.

धौनी और अभिषेक दोनों ने स्‍टेडियम में जमकर फुटबॉल मैच का आनंद लिया. मैच शुरू होने से पहले दोनों ने खुद फुटबॉल खेला. बताते चलें कि क्रिकेट में कमाल करने वाले धौनी फुटबॉल के भी दीवाने हैं. क्रिकेट में आने से पहले धौनी फुटबॉल खिलाड़ी रहे हैं. वह अपनी टीम में गोलकीपर थे.

इधर बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्‍चन फिल्‍म सेट के बाहर भी अपना जलवा दिखाने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ा. उन्‍होंने दर्शकों का खुब मनोरंजन कराया. अभिषेक बच्‍चन चेन्‍नइयिन एफसी और मुंबई सीटी एफसी मैच के दौरान दक्षिण भारतीय लुक में नजर आये. अभिषेक बच्‍चन ने लुंगी पहनकर जमकर डांस की. धौनी भी अभिषेक के इस रूप को देखते रह गये.
गौरतलब हो कि मंगलवार को इंडीयन सुपर लीग के 15 वें मुकाबले में चेन्‍नइयिन एफसी और मुंबई सीटी एफसी के बीच जोरदार मैच हुआ. चेन्‍नइयिन एफसी ने मुंबई को एकतरफा मुकाबले में एक के मुकाबले में पांच गोल से हराया.