तीन नवंबर को होगी नडाल की सर्जरी

बासेल : रफेल नडाल ने शुक्रवार को स्विस इंडोर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में किशोर बोर्ना कोरिच के हाथों 2-6, 6-7 से शिकस्त के बाद सत्र में आगे नहीं खेलने और अपेंडिक्स की सर्जरी कराने का फैसला किया है. नौ बार के फ्रेंच ओपन चैम्पियन और 14 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नडाल ने पुष्टि की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 25, 2014 1:37 PM

बासेल : रफेल नडाल ने शुक्रवार को स्विस इंडोर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में किशोर बोर्ना कोरिच के हाथों 2-6, 6-7 से शिकस्त के बाद सत्र में आगे नहीं खेलने और अपेंडिक्स की सर्जरी कराने का फैसला किया है. नौ बार के फ्रेंच ओपन चैम्पियन और 14 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नडाल ने पुष्टि की कि उनका अपेंडिक्स का आपरेशन तीन नवंबर को होगा.

स्पेन के 28 वर्षीय नडाल ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए अगले हफ्ते होने वाले पेरिस मास्टर्स या नौ नवंबर से लंदन में शुरु हो रहे आठ खिलाडियों के विश्व टूर फाइनल्स में खेलने का कोई मतलब नहीं है. नडाल ने कहा, ‘‘यह सत्र को अलविदा कहने का समय है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये यह कहने का दिन है कि इस साल पहले छह महीने काफी अच्छे रहे. लेकिन इसके बाद पीठ और कलाई में परेशानी के कारण मुश्किल रहा. और अब अपेंडिक्स. मैं पेरिस या लंदन में नहीं खेलने वाला. मैं फिलहाल कडी चुनौती पेश नहीं कर पा रहा.’’ नडाल ने कहा, ‘‘मुझे सर्जरी की जरुरत है. इसके बाद मुझे उबरने के लिए पांच हफ्ते की जरुरत होगी.’’

Next Article

Exit mobile version