रोजर फेडरर और विलियम्स ने जीता खिताब

मेसन : रोजर फेडरर ने एक सेट हारने के बावजूद यहां सिनसिनाटी में पुरुष एकल वर्ग का छठा टेनिस खिताब जीता, जबकि महिला एकल में सेरेना विलियम्स चैंपियन बनीं. फेडरर ने यहां वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन में डेविड फेरर को 6-3, 1-6, 6-2 से हराया.... स्विट्जरलैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अब तक इस टूर्नामेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2014 7:50 AM

मेसन : रोजर फेडरर ने एक सेट हारने के बावजूद यहां सिनसिनाटी में पुरुष एकल वर्ग का छठा टेनिस खिताब जीता, जबकि महिला एकल में सेरेना विलियम्स चैंपियन बनीं. फेडरर ने यहां वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन में डेविड फेरर को 6-3, 1-6, 6-2 से हराया.

स्विट्जरलैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अब तक इस टूर्नामेंट के फाइनल में छह बार जगह बनायी है और हर बार खिताब जीतने में सफल रहे. इस जीत के साथ ही फेडरर ने फेरर के खिलाफ लगातार 16वीं जीत दर्ज की. महिलाओं में अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने सर्बिया की एना इवानोविच को 6-4, 6-1 से हरा कर खिताब जीता.