भारत ने 2023 हॉकी विश्व कप की मेजबानी की दावेदारी पेश की

लुसाने : भारत समेत तीन देशों ने अगले पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी की दावेदारी पेश की है. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने गुरुवार को यह जानकारी दी. भारत तीन बार विश्व कप का मेजबान रह चुका है. उसने 13 से 29 जनवरी 2023 के बीच विश्व कप की मेजबानी की इच्छा जताई है. बेल्जियम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 17, 2019 8:05 PM

लुसाने : भारत समेत तीन देशों ने अगले पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी की दावेदारी पेश की है. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने गुरुवार को यह जानकारी दी. भारत तीन बार विश्व कप का मेजबान रह चुका है.

उसने 13 से 29 जनवरी 2023 के बीच विश्व कप की मेजबानी की इच्छा जताई है. बेल्जियम और मलेशिया ने भी अपनी दावेदारी रखी है. वे एक से 17 जुलाई 2022 के बीच मेजबानी करना चाहते हैं. एफआईएच ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पांच देशों ने महिला हॉकी विश्व कप की मेजबानी का दावा किया है.

जर्मनी, स्पेन और नीदरलैंड एक से 17 जुलाई 2022 तक मेजबानी करना चाहते हैं जबकि मलेशिया ओर न्यूजीलैंड 13 से 29 जनवरी 2023 के बीच मेजबानी के इच्छुक हैं. एफआईएच का एक कार्यसमूह छह नवंबर को होने वाली बैठक में सभी की दावेदारी पर गौर करके कार्यकारी बोर्ड को अनुशंसा भेजेगा. इस पर अंतिम फैसला आठ नवंबर 2019 को होगा.

Next Article

Exit mobile version