दर्शकों में जितना उत्साह था उसके बराबर का प्रदर्शन नहीं कर सके : भारतीय कप्तान सुनील छेत्री

कोलकाता : भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने बुधवार को कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ ड्रा रहे फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच में टीम का प्रदर्शन साल्ट लेक स्टेडियम के जबर्दस्त माहौल के सामने कुछ नहीं था . आखिरी मिनटों पर आदिल खान के गोल ने भारत को अपने से निचली रैंकिंग वाली टीम से हारने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 16, 2019 1:58 PM

कोलकाता : भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने बुधवार को कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ ड्रा रहे फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच में टीम का प्रदर्शन साल्ट लेक स्टेडियम के जबर्दस्त माहौल के सामने कुछ नहीं था . आखिरी मिनटों पर आदिल खान के गोल ने भारत को अपने से निचली रैंकिंग वाली टीम से हारने से बचाया.

भारत की जीत की आस लेकर आये दर्शकों को हालांकि इस प्रदर्शन से काफी निराशा हुई . छेत्री ने ट्वीट किया ,‘‘ हम उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर सके जैसा साल्ट लेक स्टेडियम पर माहौल था . ड्रेसिंग रूम में इसे लेकर काफी निराशा है . ‘ उन्होंने कहा कि टीम मौकों का फायदा नहीं उठा सकी और डिफेंस का प्रदर्शन भी लचर था . उन्होंने कहा ,‘‘हमें कई मौके मिले ले किन हम उन्हें भुना नहीं सके . हम प्रयास करते रहेंगे.’ भारत के तीन मैचों में दो अंक है जबकि बांग्लादेश के इतने ही मैचों में एक अंक हैं.

Next Article

Exit mobile version