बोपन्ना की हार के साथ अमेरिकी ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त
न्यूयार्क : रोहन बोपन्ना की पुरुष युगल और मिश्रित युगल में हार के साथ ही अमेरिकी ओपन में भारत का अभियान खत्म हो गया. भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले युगल खिलाड़ी बोपन्ना और कनाडा के डेनिस शापोवालोव को 15वीं वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के नील स्कुपस्की और जैमी मर्रे ने दूसरे दौर में 6-3, 6-4 से […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
September 2, 2019 3:42 PM
न्यूयार्क : रोहन बोपन्ना की पुरुष युगल और मिश्रित युगल में हार के साथ ही अमेरिकी ओपन में भारत का अभियान खत्म हो गया. भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले युगल खिलाड़ी बोपन्ना और कनाडा के डेनिस शापोवालोव को 15वीं वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के नील स्कुपस्की और जैमी मर्रे ने दूसरे दौर में 6-3, 6-4 से हराया.
...
मिश्रित युगल में बोपन्ना और अमेरिका की एबिगेल स्पीयर्स को फ्रांस के फेब्रिस मार्तिन और अमेरिका की रफेल अतावो की जोड़ी ने 7-5, 7-6 से मात दी. लिएंडर पेस और दिविज शरण पहले ही दौर से बाहर हो चुके हैं. एकल में सुमित नागल और प्रजनेश गुणेश्वरन को पहले दौर में पराजय झेलनी पड़ी.
ये भी पढ़ें...
October 7, 2025 8:42 PM
August 4, 2025 8:28 PM
August 3, 2025 9:59 PM
May 29, 2025 1:38 PM
May 20, 2025 4:17 PM
May 14, 2025 4:28 PM
May 3, 2025 8:30 PM
April 26, 2025 10:04 PM
April 6, 2025 6:25 PM
April 6, 2025 3:19 PM
