भारतीय फुटबॉल टीम ने फीफा वर्ल्‍ड कप क्वालीफायर में आसान ड्रॉ खेला

कुआलालंपुर : भारतीय फुटबॉल टीम को 2022 विश्व कप एशियाई क्वालीफायर के दूसरे दौर में कमोबेश आसान ड्रॉ मिला है जिसमें उसके साथ कतर, ओमान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हैं. यहां एशियाई फुटबॉल परिसंघ के मुख्यालय पर निकाले गए ड्रॉ में एशिया की 40 टीमों को पांच पांच टीमों के समूह में बांटा गया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 17, 2019 6:10 PM

कुआलालंपुर : भारतीय फुटबॉल टीम को 2022 विश्व कप एशियाई क्वालीफायर के दूसरे दौर में कमोबेश आसान ड्रॉ मिला है जिसमें उसके साथ कतर, ओमान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हैं.

यहां एशियाई फुटबॉल परिसंघ के मुख्यालय पर निकाले गए ड्रॉ में एशिया की 40 टीमों को पांच पांच टीमों के समूह में बांटा गया है. सभी टीमें एक दूसरे से एक दूसरे के मैदान पर पांच सितंबर से शुरू हो रहे राउंड राबिन मुकाबले खेलेंगी. ग्रुप की आठों विजेता टीमें और चार सर्वश्रेष्ठ उपविजेता 2022 विश्व कप क्वालीफायर के आखिरी दौर में और 2023 एएफसी एशियाई कप फाइनल्स में खेलेंगी जो चीन में होगा.

भारतीय टीम अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हरा सकती है. फाइनल दौर में पहुंचने के लिये उसे ओमान और कतर के खिलाफ भी अच्छा खेलना होगा. ओमान और भारत के बीच 2019 एशियाई कप का मैच गोलरहित ड्रॉ रहा था.

भारतीय कोच इगोर स्टिमक ने इसे कठिन चुनौती बताते हुए कहा ,‘ युवा टीम के लिये यह आसान चुनौती नहीं होगी. हमें कठिन ग्रुप मिला है. हम किसी टीम को हलके में नहीं लेंगे.

Next Article

Exit mobile version