बेटे इजहान के साथ सानिया ने ट्‌वीट की तसवीर, जवाब मिला घबराओ नहीं कुछ दिनों में शोएब हो जायेगा बेरोजगार फिर…

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने आज एक ट्वीट किया है, जिसमें वे अपने बेटे इजहान मिर्जा मलिक के साथ नजर आ रहीं हैं. तसवीर में सानिया अपना मेकअप करवा रही हैं और एक हेयर ड्रेसर उनका बाल संवार रही हैं, उनका बेटा इजहान गोद में है और बड़े ही गौर से अपनी मां का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2019 5:27 PM

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने आज एक ट्वीट किया है, जिसमें वे अपने बेटे इजहान मिर्जा मलिक के साथ नजर आ रहीं हैं. तसवीर में सानिया अपना मेकअप करवा रही हैं और एक हेयर ड्रेसर उनका बाल संवार रही हैं, उनका बेटा इजहान गोद में है और बड़े ही गौर से अपनी मां का मेकअप कर रहे मेकअप मैन को देख रहा है.

तसवीर बहुत ही सुंदर है, सानिया ने इस तसवीर का कैप्शन दिया है-Cause mumma is always hustling. सानिया के बेटे का जन्म पिछले साल अक्तूबर में हुआ है, अभी इजहान लगभग नौ महीने का है. सानिया अकसर अपने बेटे और अपनी तसवीर पोस्ट करती रहती हैं.

सानिया के इस तसवीर पर कई अच्छे कमेंट आये हैं तो कुछ लोग शोएब मलिक का मजाक भी उड़ा रहे हैं. कई लोगों ने सानिया के ट्‌वीट के जवाब में लिखा है कि यह तसवीर बताती है कि आप एक जागरूक मां हैं, वहीं कुछ लोग यह कह रहे हैं कि आप एक मां का कर्तव्य बखूबी निभा रही हैं. वहीं कुछ लोग यह कह रहे हैं कि घबराओ नहीं विश्वकप के बाद शोएब बेरोजगार हो जायेगा तब बच्चा वह पाल लेगा.