#FIHSeriesFinals हॉकी टूर्नामेंट : जापान ने पोलैंड को 6-2 से हराया, सेमीफाइनल में सामना भारत से

भुवनेश्वर : खिताब की प्रबल दावेदार भारतीय टीम एफआईएच सीरिज फाइनल्स हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता जापान की टीम से खेलेगी जिसने पोलैंड को क्रासओवर मैच में 6-2 से हराया. दुनिया की 18वें नंबर की टीम जापान के लिये शोता यामाडा (20वां मिनट), हिरोताका जेंदाना (23वां), केंता तनाका (34वां) […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 12, 2019 9:38 PM

भुवनेश्वर : खिताब की प्रबल दावेदार भारतीय टीम एफआईएच सीरिज फाइनल्स हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता जापान की टीम से खेलेगी जिसने पोलैंड को क्रासओवर मैच में 6-2 से हराया.

दुनिया की 18वें नंबर की टीम जापान के लिये शोता यामाडा (20वां मिनट), हिरोताका जेंदाना (23वां), केंता तनाका (34वां) , कोजी यामासाकी (36वां, 60वां) और केंजी किताजातो (47वां मिनट) ने गोल दागे.

मिखोलाज जी (सांतवां) और मतेउज हुलबोल (26वां) ने पोलैंड के लिये गोल किये. अन्य क्रासओवर मैच में दक्षिण अफ्रीका ने रूस को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

दक्षिण अफ्रीका के लिये एन एंतुली (40वां) और रियान जूलियस (53वां) ने गोल दागे जबकि रूस के लिये एकमात्र गोल जार्जी अरूसिया ने 47वें मिनट में किया. भारत शुक्रवार को जापान से खेलेगा जबकि दक्षिण अफ्रीका का सामना अमेरिका से होगा. रूस और पोलैंड पांचवें छठे स्थान के लिये खेलेंगे.

Next Article

Exit mobile version