#DCvKXIP: अय्यर ने की धवन की तारीफ कहा- हमें शिखर से अच्छी शुरूआत मिली और…

नयी दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने किंग्स इलेवन पंजाब पर पांच विकेट से मिली जीत की नींव रखने के लिये सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन की तारीफ की. अय्यर ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हमें शिखर से अच्छी शुरूआत मिली जिससे बाकी बल्लेबाजों के लिये आसान हो गया. वह हमें अच्छी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 21, 2019 1:10 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने किंग्स इलेवन पंजाब पर पांच विकेट से मिली जीत की नींव रखने के लिये सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन की तारीफ की.

अय्यर ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हमें शिखर से अच्छी शुरूआत मिली जिससे बाकी बल्लेबाजों के लिये आसान हो गया. वह हमें अच्छी शुरूआत देता आया है. पावरप्ले में अगर 50 रन बनते हैं तो अच्छे होते हैं और हमने 60 रन बनाये.’

धवन ने 41 गेंद में 56 रन बनाये जबकि अय्यर 49 गेंद में 58 रन बनाकर नाबाद रहे.

उन्होंने कहा ,‘‘ तीन घरेलू मैच हारने के बाद जीतना संतोषजनक रहा. हमने अच्छा खेला. मुझे खुशी है कि अंत तक डटा रहा. शीर्ष चार में से किसी को आखिर तक रहना था. मैने आज वह जिम्मेदारी निभायी और आगे भी जारी रखने की कोशिश करूंगा.’

अय्यर ने कहा कि कोटला की पिच उनके खिलाड़ियों को रास नहीं आ रही है. उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे बल्लेबाज गेंद को बल्ले पर आने देना पसंद करते हैं लेकिन यहां पिच बहुत धीमी है. इस पर टिक जायें तो रन बनेंगे. मैने आज वह जिम्मा उठाया.’ धवन ने कहा ,‘‘ हमारे लिये यह मैच जीतना बहुत अहम था. हम नाकआउट के लिये क्वालीफाई करना चाहते हैं. मुझे लगता है कि हमें और बेहतर खेलना होगा.’

Next Article

Exit mobile version