सौरव गांगुली ने की शिखर धवन की तारीफ, बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

कोलकाता : दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार सौरव गांगुली ने शिखर धवन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक करार दिया और खुलासा किया कि उनकी फ्रेंचाइजी इस बायें हाथ के खिलाड़ी को हासिल करने के लिए बेताब थी. गांगुली ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘शायद वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सलामी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 13, 2019 2:09 PM

कोलकाता : दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार सौरव गांगुली ने शिखर धवन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक करार दिया और खुलासा किया कि उनकी फ्रेंचाइजी इस बायें हाथ के खिलाड़ी को हासिल करने के लिए बेताब थी. गांगुली ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘शायद वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं.

हम तब शिखर धवन को शामिल करने के लिए बेताब थे जब हमने सुना कि वह सनराइजर्स हैदराबाद छोड़ देंगे. यह देखकर अच्छा लग रहा है कि वह बेहतरीन खेल रहे हैं. ‘ भारत के सलामी बल्लेबाज धवन अपनी घरेलू टीम में हैं और उन्होंने शुक्रवार की रात यहां कोलकाता नाइटराइडर्स पर दिल्ली कैपिटल्स की सात विकेट की जीत के दौरान 63 गेंद में नाबाद 97 रन की पारी खेली. गांगुली ने कहा, ‘‘यह टूर्नामेंट का महत्वपूर्ण चरण है. यह देखकर अच्छा लग रहा है कि शिखर ने टूर्नामेंट के दूसरे चरण में प्रवेश करते ही अच्छा स्कोर बनाया. ‘

Next Article

Exit mobile version