महिला हॉकी टीम ने मलेशिया को हराकर शृंखला जीती

कुआलालम्पुर : भारतीय महिला हॉकी टीम ने मलेशिया को एक गोल से हराकर पांच मैचों की शृंखला में 4-0 से जीत दर्ज कर ली. नवजोत कौर ने 35वें मिनट में भारत के लिये एकमात्र गोल दागा.... भारत ने विरोधी सर्कल में लगातार हमले बोले लेकिन उन्हें गोल में नहीं बदल सकी. भारतीय टीम के कोच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2019 9:06 PM

कुआलालम्पुर : भारतीय महिला हॉकी टीम ने मलेशिया को एक गोल से हराकर पांच मैचों की शृंखला में 4-0 से जीत दर्ज कर ली. नवजोत कौर ने 35वें मिनट में भारत के लिये एकमात्र गोल दागा.

भारत ने विरोधी सर्कल में लगातार हमले बोले लेकिन उन्हें गोल में नहीं बदल सकी. भारतीय टीम के कोच शोर्ड मारिन ने कहा , हमें मौकों को गोल में बदलना होगा.मुझे खुशी है कि हमने उनके गोल पर हमले बोले और पेनल्टी कार्नर भी बनाये, लेकिन गोल करना भी जरूरी है. भारत ने इस दौरे पर 3-0, 5-0 और 1-0 से जीत दर्ज करने के अलावा 4-4 से ड्रॉ खेला. भारतीय टीम शुक्रवार को लौटेगी.