IPL 2019: KKR ने चोटिल नोरत्जे की जगह इस खिलाड़ी को दी टीम में जगह

कोलकाता : कोलकाता नाइटराइडर्स ने दक्षिण अफ्रीका के चोटिल गेंदबाज एनरिच नोरत्जे की जगह ऑस्ट्रेलिया के मैट केली को इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे सत्र के लिये अपनी टीम में शामिल किया है.... केली पहली बार किसी आईपीएल टीम का हिस्सा बने हैं. पश्चिम आस्ट्रेलिया के इस 24 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2019 11:45 AM

कोलकाता : कोलकाता नाइटराइडर्स ने दक्षिण अफ्रीका के चोटिल गेंदबाज एनरिच नोरत्जे की जगह ऑस्ट्रेलिया के मैट केली को इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे सत्र के लिये अपनी टीम में शामिल किया है.

केली पहली बार किसी आईपीएल टीम का हिस्सा बने हैं.

पश्चिम आस्ट्रेलिया के इस 24 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अब तक 16 प्रथम श्रेणी मैच और पांच लिस्ट ए मैच खेले हैं. उन्होंने बिग बैश लीग में पर्थ स्कोरचर्स की तरफ से 12 टी20 मैच भी खेले हैं जिनमें 7.43 के इकोनोमी रेट से 19 विकेट लिये हैं. केकेआर को अपना अगला मैच शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर खेलना है.

केली के इस मैच से पहले टीम से जुड़ने की संभावना है.