अंकिता रैना शीर्ष 200 से बाहर, प्रजनेश देश के नंबर एक एकल खिलाड़ी

नयी दिल्ली : भारत की चोटी की महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना नौ पायदान नीचे खिसककर फिर शीर्ष 200 से बाहर हो गयी है, जबकि पुरूष वर्ग में प्रजनेश गुणेश्वरन एक स्थान के नुकसान के बावजूद देश के नंबर एक एकल खिलाड़ी बने हुए हैं. पिछले साल 181वें स्थान तक पहुंचने वाली अंकिता इस साल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 8, 2019 3:26 PM

नयी दिल्ली : भारत की चोटी की महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना नौ पायदान नीचे खिसककर फिर शीर्ष 200 से बाहर हो गयी है, जबकि पुरूष वर्ग में प्रजनेश गुणेश्वरन एक स्थान के नुकसान के बावजूद देश के नंबर एक एकल खिलाड़ी बने हुए हैं.

पिछले साल 181वें स्थान तक पहुंचने वाली अंकिता इस साल 14 जनवरी को फिर से शीर्ष 200 में शामिल हुई थी और इस बीच अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 164वीं रैंकिंग पर पहुंची, लेकिन जापान में पिछले दो आईटीएफ टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के कारण अब वह डब्ल्यूटीए रैकिंग में 203वें स्थान पर खिसक गयी हैं.

भारतीय खिलाड़ियों में अंकिता अब भी चोटी पर बनी हुई हैं. उनके बाद करमन कौर थांडी (पांच पायदान नीचे 213वें स्थान पर) और प्रांजला यादलापल्ली (296) का नंबर आता है. पुरूषों की एटीपी रैंकिंग में प्रजनेश 82वें स्थान पर हैं. उनके बाद रामकुमार रामनाथन (141) और युकी भांबरी (232) का नंबर आता है.

युगल में रोहन बोपन्ना एक पायदान ऊपर 34वें स्थान पर पहुंच गये हैं. दिविज शरण 43वें, जीवन नेदुचेझियन 66वें, पुरव राजा 85 और लिएंडर पेस 91वें (एक पायदान ऊपर) स्थान पर काबिज हैं.

Next Article

Exit mobile version