प्रो कबड्डी लीग के 7वें सत्र का आगाज 19 जुलाई से

मुंबई : प्रो कबड्डी लीग का सातवां सत्र 19 जुलाई से नौ अक्तूबर तक खेला जायेगा. पीकेएल कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा कि त्यौहारों के कारण लीग के कार्यक्रम में बदलाव किया गया.... गोस्वामी ने कहा , छठा सत्र अक्तूबर में शुरू हुआ था, लेकिन अब हम मूल विंडो पर लौट रहे हैं. अगले साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2019 3:19 PM

मुंबई : प्रो कबड्डी लीग का सातवां सत्र 19 जुलाई से नौ अक्तूबर तक खेला जायेगा. पीकेएल कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा कि त्यौहारों के कारण लीग के कार्यक्रम में बदलाव किया गया.

गोस्वामी ने कहा , छठा सत्र अक्तूबर में शुरू हुआ था, लेकिन अब हम मूल विंडो पर लौट रहे हैं. अगले साल भी जुलाई में ही सत्र शुरू होगा. पीकेएल नीलामी में 13 देशों के 441 खिलाड़ी शामिल होंगे. इनमें 388 भारतीय और 58 विदेशी हैं.

इसे भी पढ़ें…

इस अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेटर और उसके बच्‍चे की सड़क हादसे में मौत