ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरुष युगल में भारतीय चुनौती समाप्त, बोपन्‍ना-शरण की जोड़ी हारी

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरुष युगल में भारतीय चुनौती पहले ही दिन समाप्त हो गई जब तीनों जोड़ियों को पहले दौर में पराजय झेलनी पड़ी. भारत के 15वीं वरीयता प्राप्त रोहन बोपन्ना और दिविज शरण को स्पेन के गैर वरीय पाब्लो कारेनो बस्ता और गुलिरेमो गार्सिया लोपेज की गैर वरीय जोड़ी ने 6-1, 4-6, 7-5 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 16, 2019 3:37 PM

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरुष युगल में भारतीय चुनौती पहले ही दिन समाप्त हो गई जब तीनों जोड़ियों को पहले दौर में पराजय झेलनी पड़ी. भारत के 15वीं वरीयता प्राप्त रोहन बोपन्ना और दिविज शरण को स्पेन के गैर वरीय पाब्लो कारेनो बस्ता और गुलिरेमो गार्सिया लोपेज की गैर वरीय जोड़ी ने 6-1, 4-6, 7-5 से हराया.

टाटा ओपन महाराष्ट्र जीतने के बाद इस भारतीय जोड़ी की यह पहले दौर में लगातार दूसरी हार है. पिछले सप्ताह वे सिडनी इंटरनेशनल में हार गए थे. अपना 24वां ऑस्ट्रेलियाई ओपन खेल रहे लिएंडर पेस और मिगुल एंजेल रेयेस वारेला को अमेरिका के आस्टिन क्राइजेक और न्यूजीलैंड के अर्टेम सिटाक ने 7-5, 7-6 से हराया.

इसे भी पढ़ें…

ऑस्ट्रेलियाई ओपन : फेडरर और वोज्नियाकी अगले दौर में, एंडरसन हारे

जीवन नेंदुचेझियान और निकोलस मुनरो की जोड़ी को केविन के और निकोला मेकटिच ने 4-6, 7-6, 7-5 से मात दी. प्रजनेश गुणेश्वरन भी क्वालीफायर से मुख्य ड्रॉ में आने के बाद पहले दौर में हार गए थे. वहीं रामकुमार रामनाथन, अंकिता रैना और करमन कौर थांडी मुख्य ड्रॉ के लिये क्वालीफाई नहीं कर सके.

इसे भी पढ़ें…

सानिया बोली – फिर से शीर्ष पर पहुंचना आसान नहीं

Next Article

Exit mobile version