मेस्सी ने ला लिगा में 400 गोल दागे

बार्सीलोना : अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेस्सी ने ऐबार के खिलाफ बार्सीलोना की जीत में ला लिगा फुटबॉल में अपना 400वां गोल दागा. वह ला लिगा में सर्वाधिक गोल करने वाले फुटबॉलर पहले ही से हैं और उन्होंने अपना स्थान पुख्ता कर लिया.... बार्सीलोना ने यह मैच 3-0 से जीता जिसमें लुई सुआरेज ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2019 3:42 PM

बार्सीलोना : अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेस्सी ने ऐबार के खिलाफ बार्सीलोना की जीत में ला लिगा फुटबॉल में अपना 400वां गोल दागा. वह ला लिगा में सर्वाधिक गोल करने वाले फुटबॉलर पहले ही से हैं और उन्होंने अपना स्थान पुख्ता कर लिया.

बार्सीलोना ने यह मैच 3-0 से जीता जिसमें लुई सुआरेज ने दो गोल किये. बार्सीलोना के कोच अर्नेस्टो वाल्वरडे ने कहा, मेस्सी बेहतरीन खिलाड़ी है, क्योंकि वह सिर्फ गोल ही नहीं करता बल्कि माहौल भी बनाता है. उसके गोलों की संख्या देखकर लगता है कि वह दूसरी दुनिया से आया है.

इसे भी पढ़ें…

सुनील छेत्री ने कहा, एशियाई कप फुटबॉल में भारत को हराना आसान नहीं