वाडा ने रूस पर से डोपिंग प्रतिबंध हटाने को मंजूरी दी
मांट्रियल : विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने जांच समिति की सिफारिशों के बाद रूस की डोपिंग रोधी एजेंसी पर लगा प्रतिबंध हटाने के लिये हरी झंडी दे दी है.... वाडा ने बयान में कहा है कि उसकी स्वतंत्र अनुपालन समीक्षा समिति (सीआरसी) ने रूसी डोपिंग रोधी एजेंसी (आरयूएसएडीए) को 20 सितंबर को सेशेल्स में […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
September 15, 2018 3:43 PM
मांट्रियल : विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने जांच समिति की सिफारिशों के बाद रूस की डोपिंग रोधी एजेंसी पर लगा प्रतिबंध हटाने के लिये हरी झंडी दे दी है.
...
वाडा ने बयान में कहा है कि उसकी स्वतंत्र अनुपालन समीक्षा समिति (सीआरसी) ने रूसी डोपिंग रोधी एजेंसी (आरयूएसएडीए) को 20 सितंबर को सेशेल्स में होने वाली कार्यकारी समिति की बैठक में बहाल करने की सिफारिश की है. इस कदम से रूसी खिलाड़ियों का प्रतियोगिताओं में वापसी का रास्ता भी साफ होगा.
एजेंसी का यह बयान वैसे हैरान करने वाला है क्योंकि एक दिन पहले बीबीसी ने वाडा की अनुपालन समिति का पत्र प्रकाशित किया था जिसमें प्रतिबंध बनाये रखने की सिफारिश की गयी थी. वाडा ने रूसी डोपिंग रोधी एजेंसी को 2015 में निलंबित कर दिया था.
ये भी पढ़ें...
October 7, 2025 8:42 PM
August 4, 2025 8:28 PM
August 3, 2025 9:59 PM
May 29, 2025 1:38 PM
May 20, 2025 4:17 PM
May 14, 2025 4:28 PM
May 3, 2025 8:30 PM
April 26, 2025 10:04 PM
April 6, 2025 6:25 PM
April 6, 2025 3:19 PM
