फीफा कांग्रेस में होगा दिल्ली का प्रतिनिधि

नयी दिल्ली: दिल्ली फुटबाल संघ का प्रतिनिधि पहली बार फीफा कांग्रेस में भाग लेगा. अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ने डीएसए अध्यक्ष सुभाष चोपडा को साओ पाउलो में 10 और 11 जून को होने वाली बैठक में भाग लेने वाले तीन प्रतिनिधियों में चुना है.... एआईएफएफ उपाध्यक्ष चोपडा के अलावा महासंघ के दो प्रतिनिधियों में कोषाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2014 2:42 PM

नयी दिल्ली: दिल्ली फुटबाल संघ का प्रतिनिधि पहली बार फीफा कांग्रेस में भाग लेगा. अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ने डीएसए अध्यक्ष सुभाष चोपडा को साओ पाउलो में 10 और 11 जून को होने वाली बैठक में भाग लेने वाले तीन प्रतिनिधियों में चुना है.

एआईएफएफ उपाध्यक्ष चोपडा के अलावा महासंघ के दो प्रतिनिधियों में कोषाध्यक्ष हरदेव जडेजा और कार्यकारी समिति के सदस्य अंकुर दत्ता शामिल हैं. फीफा की कांग्रेस 12 जून को क्रोएशिया और ब्राजील के बीच पहले मैच की पूर्व संध्या पर होगी.