स्पेन के विला ने मेलबर्न सिटी के साथ करार किया

मेलबर्न : स्पेन के विश्व कप विजेता फुटबॉलर डेविड विला ने ऑस्ट्रेलिया की ए लीग टीम मेलबर्न सिटी के साथ अगले सत्र के लिये करार किया है.... न्यूयार्क सिटी के स्ट्राइकर विला इस साल अमेरिकी सत्र शुरु होने से पहले अक्तूबर और दिसंबर में मेलबर्न के लिये खेलेंगे. विला ने स्पेन के लिये सर्वाधिक 56 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2014 12:25 PM

मेलबर्न : स्पेन के विश्व कप विजेता फुटबॉलर डेविड विला ने ऑस्ट्रेलिया की ए लीग टीम मेलबर्न सिटी के साथ अगले सत्र के लिये करार किया है.

न्यूयार्क सिटी के स्ट्राइकर विला इस साल अमेरिकी सत्र शुरु होने से पहले अक्तूबर और दिसंबर में मेलबर्न के लिये खेलेंगे. विला ने स्पेन के लिये सर्वाधिक 56 गोल किये हैं और वह ब्राजील में इस महीने शुरु हो रहे विश्व कप में खेलेंगे. यह उनका तीसरा विश्व कप है.