उबेर कप पर 13वीं बार चीन का कब्जा

नयी दिल्ली : दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ली जुएरुई और ऑल इंगलैंड चैंपियन शिजियान वांग ने चीन को 13वां उबेर कप खिताब दिलाया. चीन ने शनिवार को खेले गये फाइनल में जापान को 3-1 से मात दी.... गत चैंपियन चीन के लिये लि और शिजियान ने सीधे गेम में अपने एकल मैच जीते जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2014 10:23 AM

नयी दिल्ली : दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ली जुएरुई और ऑल इंगलैंड चैंपियन शिजियान वांग ने चीन को 13वां उबेर कप खिताब दिलाया. चीन ने शनिवार को खेले गये फाइनल में जापान को 3-1 से मात दी.

गत चैंपियन चीन के लिये लि और शिजियान ने सीधे गेम में अपने एकल मैच जीते जबकि युंलेइ झाओ और शियाओली वांग ने दूसरा युगल मुकाबला अपने नाम किया. ओलिंपिक चैंपियन ली ने दुनिया की 12वें नंबर की खिलाडी मिनात्सु मितानी को 21-15, 21-5 से हराया.

वहीं दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी शिजियान ने सयाका तकाहाशी को 21-16, 21-12 से शिकस्त दी. चीन के जीतने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह हुआ. भारतीय और कोरियाई टीमें भी मंच पर पहुंची. कोरिया और भारत को कांस्य पदक मिला.