राष्ट्रमंडल खेल: मेरीकाम 48 किलो वर्ग के फाइनल में पहुंची

गोल्ड कोस्ट : भारत की एम सी मेरीकोम राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं के 48 किलो वर्ग में श्रीलंका की अनुषा दिलरूकशी के को हराकर फाइनल में पहुंच गयी. धुरंधरों के इस मुकाबले में 35 बरस की मेरीकोम ने 39 साल की अनुषा को हराया. राज्यसभा सांसद मेरीकोम ने एकतरफा मुकाबले में 5.0 से जीत दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2018 9:10 AM

गोल्ड कोस्ट : भारत की एम सी मेरीकोम राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं के 48 किलो वर्ग में श्रीलंका की अनुषा दिलरूकशी के को हराकर फाइनल में पहुंच गयी. धुरंधरों के इस मुकाबले में 35 बरस की मेरीकोम ने 39 साल की अनुषा को हराया. राज्यसभा सांसद मेरीकोम ने एकतरफा मुकाबले में 5.0 से जीत दर्ज की. उनकी प्रतिद्वंद्वी अच्छे कद का भी फायदा उठाने में नाकाम रही. आखिरी तीन मिनट में उसने रफ्तार पकड़ी लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पांच बार की विश्व चैम्पियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मेरीकोम का यह पहला राष्ट्रमंडल खेल है.