इब्राहिमोविच फ्रांस के वर्ष के सवश्रेष्ठ खिलाड़ी बने

पेरिस : लीग वन चैम्पियन पेरिस सेंट जर्मेन के ज्लाटन इब्राहिमोविच को लगातार दूसरे सत्र में फ्रांस का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुना गया.... स्वीडन के इस स्ट्राइकर ने इस साल में 25 गोल किये. उन्होंने अब तक सभी टूर्नामेंटों को मिलाकर 40 गोल कर लिये हैं. पीएसजी के इतालवी मिडफील्डर मार्के वेरात्ती को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2014 12:03 PM

पेरिस : लीग वन चैम्पियन पेरिस सेंट जर्मेन के ज्लाटन इब्राहिमोविच को लगातार दूसरे सत्र में फ्रांस का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुना गया.

स्वीडन के इस स्ट्राइकर ने इस साल में 25 गोल किये. उन्होंने अब तक सभी टूर्नामेंटों को मिलाकर 40 गोल कर लिये हैं. पीएसजी के इतालवी मिडफील्डर मार्के वेरात्ती को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी चुना गया.