राफेल नडाल ने फ्रांस की खेलमंत्री पर मानहानि का मुकदमा ठोंका

पेरिस : राफेल नडाल ने फ्रांस की खेलमंत्री रोसलिन बाकलोट पर एक लाख यूरो का मानहानि का मुकदमा ठोक दिया है जिन्होंने उन पर डोप टेस्ट से बचने का बहाना बनाने का आरोप लगाया था. क्रिकेट प्रेमियों के लिए नया एहसास, 9 टीमों की टेस्ट और 13 टीमों की वनडे लीग शुरू करेगी ICC नडाल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 14, 2017 2:51 PM

पेरिस : राफेल नडाल ने फ्रांस की खेलमंत्री रोसलिन बाकलोट पर एक लाख यूरो का मानहानि का मुकदमा ठोक दिया है जिन्होंने उन पर डोप टेस्ट से बचने का बहाना बनाने का आरोप लगाया था.

क्रिकेट प्रेमियों के लिए नया एहसास, 9 टीमों की टेस्ट और 13 टीमों की वनडे लीग शुरू करेगी ICC

नडाल ने बाकलोट पर मुकदमा ठोका है जो 2007 से 2010 के बीच खेलमंत्री थी. उन्होंने मार्च 2016 में फ्रेंच टीवी पर यह टिप्पणी की. उन्होंने आरोप लगाया था कि नडाल ने 2012 में चोट का दिखावा किया था ताकि डोप टेस्ट से बच सके.उस समय नडाल घुटने की चोट के कारण छह महीने तक कोर्ट से दूर थे.

नडाल के वकील पैट्रिक एम ने कोर्टको बताया कि डोपिंग के आरोपों का नडाल के कैरियर पर गंभीर परिणाम हो सकता था. वहीं बाकलोट के वकील ओलिवियर सी ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ के डोपिंग निरोधक कार्यक्रम को कसूरवार ठहराया.

Next Article

Exit mobile version