प्रो कबड्डी लीग : यू मुंबा ने बेंगलुरु बुल्स को 42-30 से हराया

नयी दिल्ली : काशिलिंग अडाके के 17 अंक की मदद से यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग पांचवें सत्र के मैच में गुरुवार रात बेंगलुरु बुल्स को 42-30 से हराया.... अडाके ने पहले हाफ में 15 अंक बनाये. यू मुंबा अब 17 मैचों में 49 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि बेंगलूरु बुल्स 34 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2017 7:22 AM

नयी दिल्ली : काशिलिंग अडाके के 17 अंक की मदद से यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग पांचवें सत्र के मैच में गुरुवार रात बेंगलुरु बुल्स को 42-30 से हराया.

अडाके ने पहले हाफ में 15 अंक बनाये. यू मुंबा अब 17 मैचों में 49 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि बेंगलूरु बुल्स 34 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है.