प्रो कबड्डी : यू मुंबा ने हरियाणा स्टीलर्स को 38-32 से हराया

मुंबई : कप्तान अनूप कुमार और राइडर श्रीकांत जाधव ने मिलकर 14 अंक बनाये जिससे यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग में हरियाणा स्टीलर्स को 38-32 से हराया. हरियाणा स्टीलर्स को पहले हाफ के लचर प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा. इसके अलावा उसके रक्षकों को भी स्कोर बनाने के लिये संघर्ष करना पड़ा. यू मुंबा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 30, 2017 10:24 PM

मुंबई : कप्तान अनूप कुमार और राइडर श्रीकांत जाधव ने मिलकर 14 अंक बनाये जिससे यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग में हरियाणा स्टीलर्स को 38-32 से हराया. हरियाणा स्टीलर्स को पहले हाफ के लचर प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा. इसके अलावा उसके रक्षकों को भी स्कोर बनाने के लिये संघर्ष करना पड़ा.

यू मुंबा के लिये अनूप कुमार ने आठ अंक जबकि हरियाणा स्टीलर्स के लिये विकास कंडोला ने नौ अंक बनाये. यू मुंबा के अब दस मैचों में 24 अंक हो गये हैं जबकि हरियाणा स्टीलर्स के सात मैचों में 23 अंक हैं.

Next Article

Exit mobile version