जूनियर हॉकी विश्व कप के लिए भारत है तैयार, पांच दिसंबर से शुरू होगा मुकाबला, खिलाड़ियों में दिखा आत्मविश्वास

जूनियर हॉकी विश्व कप का आयोजन मलेशिया में किया जा रहा है. ये मुकाबला पांच दिसंबर से 16 दिसंबर तक खेला जाएगा. जिसमें भारत शुरुआती दिन पूल सी मैच में दक्षिण कोरिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा.

By Agency | November 24, 2023 2:13 PM

जूनियर हॉकी विश्व कप का आयोजन मलेशिया में किया जा रहा है. ये मुकाबला पांच दिसंबर से 16 दिसंबर तक खेला जाएगा. जिसमें भारत शुरुआती दिन पूल सी मैच में दक्षिण कोरिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा. भारतीय रक्षापंक्ति के खिलाड़ी अमनदीप लाकड़ा ने हॉकी इंडिया से जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘टीम का तैयारी शिविर शानदार रहा. हमने अपनी सभी खामियों की पहचान की और अपने खेल के सभी पहलुओं में सुधार करने के लिए कड़ा अभ्यास किया है. खिलाड़ियों में जोश साफ नजर आ रहा है. उनकी फुर्ती और जोश को देखते हुए ये साफ कहा जा सकता है कि टीम हॉकी विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार है.

हर खिलाड़ी ने कड़ी महनत की है: लकड़ा

बातचीत के दौरान लकड़ा ने कहा, ‘हमारे में से हर खिलाड़ी ने बहुत कड़ी मेहनत की है और शिविर में सबने अच्छे से एक-दूसरे का सहयोग किया। मैं इस टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा और उम्मीद है कि जूनियर विश्व कप जीतने में महत्वपूर्ण योगदान दूंगा.’ लकड़ा ने आगे कहा कि ‘सीनियर पुरुष टीम की तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीत ने उन्हें खेल में खुद को साबित करने और गौरव हासिल करने के लिए प्रेरित किया. भारतीय टीम ने टोक्यो में कांस्य पदक जीतकर इस खेल में पदक के 41 साल के सूखे को खत्म किया था.’

मैंने ओलंपिक पदक को हासिल करने का सपना देखना शुरू कर दिया है

हॉकी विश्व कप को लेकर भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार हैं. टीम का जज्बा को देखकर कहा जा सकता है कि हॉकी विश्व कप मुकाबला काफी रोमांचक होगा और भारतीय खिलाड़ी सामने वाली टीम को कांटे की टक्कर देंगे. लकड़ा ने अपनी विचार व्यक्त करते हुए कहा, ‘मैंने उसी उपलब्धि (ओलंपिक पदक) को हासिल करने का सपना देखना शुरू कर दिया है. मैंने जब इसकी चर्चा अपने पिता से की तो उन्होंने कहा कि इसे हासिल करने का एकमात्र रास्ता कड़ी मेहनत करना है.’ लाकड़ा हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की से प्रभावित होकर इस खेल से जुड़े. टिर्की भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा, ‘एक उभरते हुए खिलाड़ी के तौर पर मुझे महान दिलीप टिर्की से मिलने का मौका मिला, जिन्होंने मुझे बताया कि वह दिन में चार घंटे अभ्यास करते थे.’ लकड़ा को 2021 में भारतीय जूनियर टीम के शिविर के लिए बुलावा आया था और उन्होंने 2022 सुल्तान जोहोर कप में पदार्पण किया था. भारत ने तब स्वर्ण पदक जीता था.

Next Article

Exit mobile version