ISSF World Cup: भारत ने दूसरे दिन मिश्रित टीम में जीते कांस्य और रजत पदक, चीन ने गोल्ड पर किया कब्जा

ISSF World Cup: भारतीय निशानेबाजी जोड़ी वरुण तोमर और रिदम सांगवान ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता जबकि रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल और नर्मदा नितिन ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता.

By Agency | March 24, 2023 10:50 AM

ISSF World Cup Shooting Championship: भारत ने गुरुवार को आईएसएसएफ पिस्टल व राइफल विश्व कप में एक रजत और एक कांस्य पदक जीता. इससे भारत के टूर्नामेंट में पदकों की संख्या चार हो गयी है, जिसमें एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक हैं. भारत के लिए वरूण तोमर और रिदम सांगवान की एयर पिस्टल मिश्रित टीम जोड़ी ने दूसरा स्थान, जबकि रूद्रांक्ष पाटिल और आर नर्मदा नितिन ने एयर राइफल स्पर्धा में तीसरा स्थान प्राप्त किया.

चीन ने गोल्ड पर किया कब्जा

चीन ने विश्व कप में दिन के दोनों स्वर्ण पदक जीते. वरूण ने बुधवार को एयर पिस्टल में व्यक्तिगत कांस्य पदक भी जीता था. उन्होंने रिदम सांगवान के साथ मिल कर चीन की कियान वेई और लियू जिनयाओ की जोड़ी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्वर्ण पदक दौर में 11-17 से हार गयी. वहीं दिव्या टीएस और सरबजोत सिंह की दूसरी भारतीय टीम एक अंक से कांस्य पदक से चूक गयी और 574 के स्कोर से पांचवें स्थान पर रही.

हजारिका और सेन की दूसरी भारतीय जोड़ी नौंवे स्थान

वहीं, पिछले महीने काहिरा में आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली रूद्रांक्ष और आर नर्मदा की जोड़ी घरेलू सरजमीं पर वही जादू नहीं दिखा सकी और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. कांस्य पदक के मैच में भारतीय जोड़ी ने चीन के झांग कियोंगुए और यु हाओनान को 16-8 से शिकस्त दी. वहीं, इस स्पर्धा में हृदय हजारिका और तिलोत्मा सेन की दूसरी भारतीय जोड़ी नौंवे स्थान पर रही.

Also Read: IBA Women’s Boxing Championships: निकहत, लवलीना, नीतू और स्वीटी पहुंचीं फाइनल में, भारत के 4 सिल्वर मेडल पक्के

Next Article

Exit mobile version