IPL 2020 Playoffs Schedule : कब और कहां होगा प्लेऑफ का मैच, कौन-कौन टीमें होंगी आमने-सामने, देखें पूरा शेड्यूल

ipl 2020 playoffs qualified teams, IPL 2020 playoffs schedule, time table, full schedule आईपीएल 2020 अपने आखिरी पड़ाव पर है. लीग मैच समाप्त हो चुके हैं और अब शुरू होने वाला है प्लेऑफ का महामुकाबला. प्लेऑफ में भिड़ने वाली चार टीमें भी तय हो चुकी हैं. प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमें इस प्रकार हैं. मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2020 9:01 PM

IPL 2020 playoffs schedule : आईपीएल 2020 अपने आखिरी पड़ाव पर है. लीग मैच समाप्त हो चुके हैं और अब शुरू होने वाला है प्लेऑफ का महामुकाबला. प्लेऑफ में भिड़ने वाली चार टीमें भी तय हो चुकी हैं. प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमें इस प्रकार हैं. मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद.

मुंबई की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. उसके बाद बेंगलुरु और दिल्ली की टीमें एक साथ प्लेऑफ में इंट्री की. जबकि मुंबई इंडियंस को आखिरी लीग मैच में 10 विकेट से रौंदकर हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंची.

प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है

5 नवंबर : पहला क्वालीफायर – मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, स्थान – दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई.

6 नवंबर : एलिमिनेटर – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु. स्थान – शेख जायेद स्टेडियम, अबुधाबी.

8 नवंबर : दूसरा क्वालीफायर – पहले क्वालीफायर से हारने वाली टीम बनाम एलिमिनेटर मैच की विजयी टीम. स्थान – शेख जायेद स्टेडियम, अबुधाबी.

10 नवंबर : पहले क्वालीफायर की विजयी टीम बनाम दूसरे क्वालीफायर की विजयी टीम. स्थान – दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई.

मुंबई और दिल्ली में से हारने वाली की टीम को फाइनल के लिए मिलेगा एक और मौका

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. इसी मैच से 10 नवंबर को फाइनल खेलने वाली पहली टीम भी मिल जाएगी. लेकिन बड़ी बात है कि इस मुकाबले में हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा. यानी एलिमिनेटर मुकाबले में जीतने वाली टीम से उसे खेलने का मौका मिलेगा.

ऐसा है प्वाइंट टेबल का हाल

लीग मैच खत्म होने के बाद प्वाइंट टेबल का नजारा कुछ ऐसा है. मुंबई की टीम 14 मैचों में 9 जीत और 5 हार के साथ 18 अंक लेकर पहले नंबर पर है. दिल्ली की टीम 8 मुकाबला जीतकर 16 अंक लेकर दूसरे नंबर पर मौजूद है. हैदराबाद की टीम 7 मैच जीतकर अच्छे रन रेट के आधार पर 14 अंक लेकर तीसरे नंबर पर है. वहीं बेंगलुरु की टीम भी 14 अंक लेकर चौथे नंबर पर मौजूद है.

Also Read: IPL 2020 के बीच इस दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, भ्रष्टाचार के लगे थे आरोप
टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनी चेन्नई

टूर्नामेंट में सबसे पहले बाहर होने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स बनी. तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नई के लिए मौजूदा सीजन अच्छा नहीं रहा. धौनी की टीम 14 में से केवल 6 मुकाबले ही जीत पायी और टूर्नामेंट से विदा हो गयी. आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका है जब धौनी की टीम लीग मुकाबले से ही बाहर हो गयी.

Also Read: IPL 2020 : मुंबई के खिलाफ मैच के हीरो रहे झारखंड के नदीम ने दे दिया बड़ा बयान

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version