IND vs SL (Womens Cricket): कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले श्रीलंका के खिलाफ जीत की लय बनाये रखना चाहेगी इंडिया

भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज चल रहा है. भारत इस सीरीज के दूसरे मैच में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. भारत अभी चल रहे तीन मैचों की शृंखला में अजेय बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी.

By AmleshNandan Sinha | June 24, 2022 6:15 PM

IND vs SL (Womens Cricket): भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे टी-20 सीरीज में भारत अजेय बढ़त बनाने की चाहत रखती है. भारत इस सीरीज के दूसरे मैच में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद लगाये बैठी है. गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत ने 34 रन से जीत दर्ज करके दौरे की सकारात्मक शुरुआत की है.

भारतीय टीम शनिवार को अब न सिर्फ शृंखला अपने नाम करना चाहेगी, बल्कि अपने कमजोर पक्षों पर गौर करके बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों से पहले जीत की लय जारी रखने का प्रयास भी करेगी. बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन 28 जुलाई से आठ अगस्त के बीच होना है. इन खेलों में पहली बार महिला क्रिकेट को टी20 के प्रारूप में शामिल किया गया है. भारत पहले मैच में 6 विकेट पर 138 रन ही बना पायी थी. लेकिन बायें हाथ की स्पिनर राधा यादव की अगुवाई में गेंदबाजों के बेहतर प्रदर्शन से भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी.

बल्लेबाजी पर ध्यान देने की जरूरत

अभी भारतीय बल्लेबाजी में काफी सुधार की जरूरत है. भारत को अगर बड़ा स्कोर बनाना है, तो दोनों सलामी बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलनी होगी. पहले मैच में शैफाली वर्मा 31 रन, कप्तान हरमनप्रीत कौर 22 रन और ऋचा घोष ने 11 रन बनाये थे. सभी बल्लेबाजों को अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना होगा. हरमनप्रीत पिछले मैच में नाकाम रहने के कारण सबसे छोटे प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने के मिताली राज के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पायी. इसके लिए उन्हें और 24 रन बनाने की जरूरत है.

हाल में संन्यास लेने वाली मिताली ने 89 मैचों में 2364 रन बनाये हैं. उपकप्तान स्मृति मंधाना और सभिनेनी मेघना पिछले मैच में नहीं चल पायी थी. भारत यदि सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया, तो उसका श्रेय जेमिमा रोड्रिगेज 27 गेंदों पर नाबाद 36 रन और दीप्ति शर्मा 8 गेंदों पर नाबाद 17 रन को जाता है. भारत शीर्ष क्रम की बल्लेबाजों से भी इसी तरह का प्रदर्शन चाहेगा. पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. राधा ने 22 रन देकर 2 विकेट, दीप्ति ने 9 रन देकर 1 विकेट और कामचलाऊ स्पिनर शैफाली ने 10 रन देकर 1 विकेट लिये थे. स्पिन की तिकड़ी ने पहले मैच में शानदार खेल दिखाया. तीनों टी20 मैच एक ही जगह पर होने से दोनों टीमों के स्पिनर अहम भूमिका निभायेंगे.

कविशा दिलहारी को नहीं मिला किसी का साथ

श्रीलंका को भी अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. पहले मैच में मध्यक्रम की बल्लेबाज कविशा दिलहारी नाबाद 47 रन बनाकर क्रीज पर डटी रही, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई सहयोग नहीं मिला. कप्तान चमारी अटापट्टू, विशमी गुणरत्ने, हर्षिता मडावी और निलाक्षी डीसिल्वा को बल्लेबाजी में अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी. गेंदबाजी में इनोका रणवीरा 30 रन देकर 3 विकेट और ओशादी रणसिंघे 22 रन देकर 2 विकेट लिये. लंकाई स्पिन जोड़ी ने भारतीय बल्लेबाजों को बांधे रखा. दोनों स्पिनर्स को अन्य गेंदबाजों से भी सहयोग की जरूरत पड़ेगी.

Also Read: टीम इंडिया के स्टार बैटर चेतेश्वर पुजारा ने खोला अपने फॉर्म का राज, जानिए कैसे बने रन बटोरू खिलाड़ी

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, टेक-ऑटो, बॉलीवुड, बिजनेस, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. हर दिन की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड कीजिए
प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version