Football: मैदान पर चलता रहा मैच स्टैंड में फैन मरता रहा, प्रीमियर लीग में हुआ दर्दनाक हादसा

Football, Premier League Match Fan Dies: ब्राइटन vs फुलहम प्रीमियर लीग मैच में बड़ा हादसा, 72 वर्षीय फैन की मौत. स्टेडियम में आपातकालीन मेडिकल टीम ने CPR और डिफिब्रिलेशन सहित हर संभव कोशिश की लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी. क्लब और खिलाड़ियों ने दिवंगत समर्थक के परिवार व दोस्तों के प्रति संवेदना जताई.

By Aditya Kumar Varshney | August 17, 2025 3:28 PM

Football, Premier League Match Fan Dies: प्रीमियर लीग के नए सीजन की शुरुआत ब्राइटन एंड होव एल्बियन के लिए बेहद दुखद रही. शनिवार को फुलहम के खिलाफ खेले गए उद्घाटन मुकाबले के दौरान क्लब के एक समर्थक की मौत हो गई. यह घटना दूसरे हाफ में हुई जब पूर्वी स्टैंड के ऊपरी हिस्से में बैठे 72 साल के व्यक्ति की तबीयत अचानक बिगड़ गई.

आपातकालीन टीमों की कोशिशें नाकाम

जैसे ही उस समर्थक की हालत बिगड़ी, तुरंत साउथ ईस्ट कोस्ट एम्बुलेंस सर्विस, सेंट जॉन एम्बुलेंस, क्लब के क्राउड डॉक्टर, ससेक्स पुलिस और स्टेडियम स्टीवर्ड हरकत में आ गए. मेडिकल टीम ने मौके पर सीपीआर और डिफिब्रिलेशन सहित तमाम उपाय किए. गोपनीयता स्क्रीन लगाकर आपातकालीन कार्रवाई को तेजी से अंजाम दिया गया.

क्लब के डॉक्टर और आपातकालीन चिकित्सा सलाहकार डॉ. रॉब गैलोवे ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “यह एक बेहद दुखद परिणाम है, लेकिन आपातकालीन प्रतिक्रिया अनुकरणीय रही. चिकित्सा टीम ने पूरी कोशिश की और क्लब के मैनेजरों तथा पुलिस की पेशेवराना कार्यशैली ने हमें सर्वोत्तम संभव वातावरण दिया.”

हालांकि सभी प्रयासों के बावजूद उस समर्थक को बचाया नहीं जा सका. क्लब ने इस घटना को लेकर मृतक के परिवार और मित्रों के प्रति संवेदना जताई है.

क्यों नहीं रोका गया मैच?

हादसे के दौरान खेल को जारी रखने के फैसले पर भी सवाल उठे. इस पर अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ससेक्स पुलिस और प्रीमियर लीग से परामर्श कर सुरक्षा टीम ने मैच न रोकने का निर्णय लिया. उनका मानना था कि अगर खेल रोका जाता तो घटनास्थल पर अनावश्यक ध्यान केंद्रित हो जाता और बचाव कार्य में बाधा आ सकती थी.

इसके अलावा, अधिकारियों ने यह भी कहा कि अगर मरीज ने प्रतिक्रिया दी होती और तुरंत अस्पताल ले जाने की ज़रूरत पड़ती तो खेल रुकने से स्थिति और जटिल हो सकती थी.

क्लब के मुख्य कार्यकारी और उपाध्यक्ष पॉल बार्बर ने आधिकारिक बयान में कहा, “आज दोपहर मैच का अंत बेहद दुखद रहा. हमारी गहरी संवेदनाएं उस सज्जन के परिवार और दोस्तों के साथ हैं. हम यह भी जानते हैं कि आसपास के कर्मचारियों और समर्थकों के लिए यह भावनात्मक और कष्टदायक स्थिति थी. आने वाले दिनों में हम यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रभावित लोगों को उचित सहायता मिले.”

मैच के बाद छाया दुख

मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ, लेकिन मैदान के बाहर हुई इस त्रासदी ने पूरे माहौल को भारी बना दिया. खिलाड़ियों और प्रशंसकों दोनों के लिए यह दिन फुटबॉल से ज़्यादा उस समर्थक के निधन के कारण याद किया जाएगा. ब्राइटन समुदाय अब उस दिवंगत समर्थक के परिवार और मित्रों के प्रति संवेदना और श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है.

ये भी पढ़ें-

बाबर और रिजवान का करियर खत्म! PCB ने खिलाड़ियों को नकारा, कोच ने बताई बड़ी वजह

एलिसा हीली का तूफानी शतक, भारत को 9 विकेट से मात; सीरीज 2-1 से इंडिया महिला-ए टीम के नाम

UP T20 League: यूपी पर चढ़ेगा क्रिकेट का फीवर, खेल में तड़का लगाएंगी तमन्ना भाटिया और दिशा पाटनी