FIH Pro League: भारत महिला और इंग्लैंड महिला के बीच होने वाला मैच रद्द, 6 अंक भारत के खाते में आए

FIH Pro League में भारत और इंग्लैंड के दो मैच रद्द कर दिये गये हैं. इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पहले मैच को स्थगित किया गया गया था. बाद में इसे रद्द करने का फैसला किया गया. रद्द किये गये दोनों मैचों के छह अंक भारत को दिये जायेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2022 6:17 PM

भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच एफआईएच प्रो लीग के दो मैच रद्द कर दिये गये हैं. शुरू में भुवनेश्वर में 2 और 3 अप्रैल को होने वाले मुकाबलों को स्थगित किया गया था. अंग्रेजी टीम के कुछ खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने और चोटिल होने के बाद मैच को पहले स्थगित किया गया था. इन दो मैचों को अब रद्द कर दिया गया है.

दोनों देशों से बात की किया गया फैसला

हॉकी इंडिया, इंग्लैंड हॉकी और एफआईएच के तमाम प्रयासों के बावजूद भारत में मैचों को पुनर्निर्धारित करने के लिए कोई तारीख नहीं मिली. नतीजतन एफआईएच और दोनों देशों के बीच यह सहमति हुई है कि इन दो मैचों के लिए उपलब्ध 6 अंक भारत को प्रदान किए जायेंगे. इन अंकों के साथ सविता पुनिया की अगुआई वाली टीम इंडिया तालिका में शीर्ष पर पहुंच जायेगी.

Also Read: FIH Pro League: भारतीय महिला हॉकी टीम ने दुनिया की 5वें नंबर की टीम जर्मनी को हराया, 3-0 से रौंदा
एफआईएच ने बयान जारी कर दी जानकारी

विश्व संचालन संस्था एफआईएच ने एक बयान में कहा कि एफआईएच हॉकी प्रो लीग के भारत और इंग्लैंड महिला टीमों के बीच भारत के भुवनेश्वर में दो और तीन अप्रैल को होने वाले मैचों को दुर्भाग्य से आखिर में रद्द करना पड़ेगा, जिन्हें इंग्लैंड की टीम में कोविड-19 के काफी मामलों और चोट के कारण स्थगित किया गया था.

भारत को मिले 6 अंक

विज्ञप्ति में आगे कहा गया कि हॉकी इंडिया, इंग्लैंड हॉकी और एफआईएच के सभी प्रयासों के बावजूद भारत में इन मैचों को कराने के लिए कोई तारीख नहीं मिली. परिणामस्वरूप एफआईएच और दोनों देशों के बीच सहमति बनी कि इन दो मैचों के लिए उपलब्ध छह अंक भारत को प्रदान कर दिये जायेंगे.

भारत प्वाइंट टेबल में टॉप पर

दोनों रद्द मैचों से छह अंक मिलने से भारत ने तालिका में ओलंपिक चैम्पियन नीदरलैंड को पीछे छोड़कर 22 अंक से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. नीदरलैंड 19 अंक के साथ दूसरे और जर्मनी 13 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है. भारतीय महिला टीम ने हाल ही में 8 और 9 अप्रैल को FIH प्रो लीग में गत चैंपियन नीदरलैंड्स से खेला है. सविता पुनिया एंड कंपनी 11 और 12 जून को बेल्जियम से खेलने के लिए एंटवर्प की यात्रा करेगी.

Next Article

Exit mobile version