WPL 2026: अमेलिया केर ने बढ़ाया रोमांच, देखें कैसे राधा का विकेट लेकर पलटा मैच, आखिरी गेंद पर मिली जीत

WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया. लेकिन मैच का रोमांच तब बढ़ गया जब अमेलिया केर ने एक ही ओवर में ऋचा घोष और राधा यादव को आउट कर दिया. देखिए कैसे केर की फिरकी ने आरसीबी की मुश्किलें बढ़ाईं और मैच का वीडियो.

By Aditya Kumar Varshney | January 10, 2026 7:36 AM

WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के रोमांचक आगाज में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) को हराकर अपनी जीत का खाता खोल लिया है. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस पहले मैच में आरसीबी ने जीत तो दर्ज कर ली, लेकिन मुंबई इंडियंस की स्टार स्पिनर अमेलिया केर (Amelia Kerr) ने एक समय मैच का पासा लगभग पलट ही दिया था. केर ने अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर बेंगलुरु की सांसें रोक दी थीं. सोशल मीडिया पर उनके उस जादुई ओवर का वीडियो अब काफी चर्चा में है, जिसमें उन्होंने ऋचा घोष और राधा यादव को चलता किया था.

अमेलिया केर का डबल अटैक 

लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB की टीम एक समय मजबूत स्थिति में दिख रही थी. लेकिन मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट तब आया जब अमेलिया केर गेंदबाजी के लिए आईं. उस समय आरसीबी का स्कोर 90 रन के आसपास था और उन्हें जीत के लिए एक साझेदारी की जरूरत थी. तभी केर ने अपने एक ही ओवर में दो बड़े झटके देकर मैच में मुंबई इंडियंस की वापसी करा दी. उनके इस ओवर ने आरसीबी के खेमे में खलबली मचा दी थी.

ऋचा घोष का बड़ा विकेट 

अमेलिया केर ने सबसे पहले खतरनाक दिख रही ऋचा घोष को अपना शिकार बनाया. केर ने चालाकी से गेंद को थोड़ा बाहर रखा और ऋचा को बड़ा शॉट खेलने का लालच दिया. ऋचा झांसे में आ गईं और गेंद को हवा में खेल बैठीं. वहां मौजूद एलेक्स कैरी ने हवा में छलांग लगाते हुए एक बेहतरीन कैच लपका. ऋचा का विकेट गिरते ही मुंबई इंडियंस का जोश सातवें आसमान पर पहुंच गया, क्योंकि ऋचा आरसीबी की सबसे आक्रामक बल्लेबाज मानी जाती हैं.

राधा यादव भी नहीं पढ़ पाईं गुगली

ऋचा के आउट होने के बाद क्रीज पर आईं राधा यादव को भी अमेलिया केर ने टिकने का मौका नहीं दिया. केर ने एक शानदार गुगली फेंकी, जिसे राधा बिल्कुल नहीं समझ पाईं. गेंद उनके बल्ले और पैड के बीच से निकलते हुए सीधा स्टंप्स में जा घुसी. राधा यादव क्लीन बोल्ड हो गईं. इस तरह केर ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर मैच को रोमांचक बना दिया था.

RCB ने जीता रोमांचक मुकाबला 

भले ही अमेलिया केर ने अपनी गेंदबाजी से मुंबई इंडियंस की उम्मीदें जगा दी थीं, लेकिन अंत में जीत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम रही. आरसीबी के निचले क्रम, खास तौर पर नादिन डी क्लर्क और अरुंधति रेड्डी ने समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. केर का स्पैल शानदार रहा, लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था. आरसीबी ने इस जीत के साथ टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है.

ये भी पढ़ें-

WPL 2026 का रोमांचक आगाज, आखिरी बॉल तक दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा, नेलबाइटर मैच में RCB ने मारी बाजी

WPL 2026: RCB ने जीता टॉस, MI करेगी पहले बल्लेबाजी; देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

यो-यो हनी सिंह के गाने पर जैकलीन फर्नांडीज संग झूमें क्रिकेट फैंस; WPL 2026 का म्यूजिकल आगाज