WPL 2026: इस दिन होगी मेगा नीलामी, 50 भारतीय और 23 विदेशी खिलाड़ियों की तय होगी किस्मत
WPL 2026: 27 नवंबर 2025 को दिल्ली में महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए मेगा नीलामी होगी. टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद यह पहली मेगा नीलामी होगी. यूपी वारियर्स सबसे बड़े पर्स के साथ इस नीलामी में प्रवेश करेगी. नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने 17 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. नीलामी में 23 विदेशी सहित 73 खिलाड़ियो के स्लॉट भरे जाएंगे.
WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के आगामी सीजन के लिए मेगा नीलामी 27 नवंबर को नई दिल्ली में होगी. इस महीने की शुरुआत में सभी फ्रेंचाइजियों ने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर, डब्ल्यूपीएल ने 10 दिनों की उलटी गिनती की जानकारी देते हुए लिखा, ‘बस कुछ ही दिन बाकी हैं. TATA WPL मेगा नीलामी की उलटी गिनती शुरू हो गई है. 27 नवंबर को http://WPLT20.COM पर WPL मेगा नीलामी 2026 देखें.’ प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अधिकतम 18 खिलाड़ियों की टीम बनाने की अनुमति होगी. Olympics.com के अनुसार, पांच फ्रेंचाइजियों में 23 विदेशी स्लॉट सहित कुल 73 स्थान भरे जाने हैं. WPL 2026 Mega auction to be held on 27 November in Delhi
यूपी वारियर्स के पास सबसे बड़ा पर्स
यूपी वारियर्स, जिसने हाल ही में अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाज श्वेता सहरावत को रिटेन किया है, अपने पर्स में सबसे ज्यादा धनराशि और चार राइट-टू-मैच (RTM) विकल्पों के साथ नीलामी में उतरेगी. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली गत चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और तीन बार की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अधिकतम पांच खिलाड़ियों को बरकरार रखा है और उनके पास कोई RTM उपलब्ध नहीं है. DC ने दो युवा भारतीय बल्लेबाजों शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स को भी बरकरार रखा है, जिन्होंने नॉकआउट चरणों में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की ICC महिला विश्व कप खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
कुल 17 खिलाड़ी हुए रिटेन
इन तीन सीजन में, WPL में कुछ खिलाड़ियों पर भारी बोली लगी है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तान स्मृति मंधाना टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे महंगी खिलाड़ी हैं, जिन पर उद्घाटन सीजन से पहले 3.4 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. उन्होंने 2024 सीजन में RCB को खिताब दिलाया और ऋचा घोष, एलिस पेरी और श्रेयांका पाटिल सहित चार खिलाड़ियों में से एक थीं, जिन्हें फ्रैंचाइजी ने बरकरार रखा था. कुल मिलाकर, सभी फ्रेंचाइजी ने सात विदेशी खिलाड़ियों सहित 17 खिलाड़ियों को रिटेन किया और उनके पास नीलामी में खर्च करने के लिए कुल 41.1 करोड़ रुपये होंगे.
दीप्ति शर्मा पर लगेगी बड़ी बोली
विश्व क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े नाम, जिनमें 2025 महिला विश्व कप की ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा, दक्षिण अफ्रीका की स्टार बल्लेबाज और कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट, जिन्होंने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई बल्लेबाजी रिकॉर्ड तोड़े. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एलिसा हीली और मेग लैनिंग, न्यूजीलैंड की दिग्गज अमेलिया केर और दक्षिण अफ्रीका की नादिन डी क्लार्क शामिल हैं. नीलामी में उपलब्ध खिलाड़ियों की पूरी सूची डब्ल्यूपीएल द्वारा बाद में जारी की जाएगी. नीलामी के दिन ही सभी फ्रेंचाइजी को बता दिया जाएगा कि 2026 सीजन कब और कहां होगा.
ये भी पढ़ें…
‘मैं मरने के लिए तैयार हूं’, युवराज के पिता योगराज सिंह हुए बेहद इमोशनल, दे दिया बड़ा बयान
दूसरे टेस्ट में कौन होगा शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट, कप्तान का परेशान करने वाला VIDEO आया सामने
