WPL 2026: सही समय पर सही फैसले लिए, दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान
WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर दमदार वापसी की. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 74 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली की बल्लेबाजी को दबाव में रखा और मैच पूरी तरह मुंबई के नाम रहा.
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के तीसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) पर शानदार जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में दमदार वापसी की. कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने न सिर्फ टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया बल्कि प्लेयर ऑफ द मैच बनकर अपनी लीडरशिप भी साबित की. पहले मैच में करीबी हार के बाद मुंबई की टीम ज्यादा सख्त सोच के साथ मैदान पर उतरी और हर विभाग में दिल्ली पर भारी पड़ी. हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा कि इस जीत के पीछे टीम का आत्मविश्वास और सही समय पर फैसले लेना सबसे बड़ी वजह रही.
पहले मैच की हार के बाद बदला नजरिया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ पहले मुकाबले में मिली करीबी हार ने मुंबई इंडियंस को काफी निराश किया था. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने माना कि वह हार सिर्फ एक गेंद के अंतर की थी जिसे टीम सही से नहीं खेल पाई. उसी अनुभव से सीख लेते हुए मुंबई ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में ज्यादा आक्रामक और मजबूत मानसिकता के साथ खेल दिखाया. हरमनप्रीत ने कहा कि टीम ने खुद पर भरोसा रखा और सही समय पर सही फैसले लिए. यही कारण रहा कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में मुंबई ने दबदबा बनाया.
हरमनप्रीत और स्किवर ब्रंट की दमदार बल्लेबाजी
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. मुंबई की शुरुआत हालांकि खराब रही और अमेलिया केर खाता खोले बिना आउट हो गईं. इसके बाद नेट साइवर ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने पारी को संभाला. दोनों के बीच 66 रन की अहम साझेदारी हुई. स्किवर ब्रंट ने 46 गेंदों में 70 रन बनाए जिसमें 13 चौके शामिल थे. उनके आउट होने के बाद हरमनप्रीत ने मोर्चा संभाले रखा. कप्तान ने 42 गेंदों में नाबाद 74 रन की शानदार पारी खेली जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल थे. मुंबई ने 20 ओवर में चार विकेट पर 195 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
गेंदबाजी में भी मुंबई का दबदबा
196 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही. विकेटकीपर बल्लेबाज लिजेल ली शेफाली वर्मा लॉरा वोलवार्ट और कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स जल्दी आउट हो गईं. टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने से दिल्ली दबाव में आ गई. चिनेल हेनरी ने जरूर संघर्ष करते हुए 33 गेंदों में 56 रन बनाए लेकिन उनके अलावा कोई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका. मुंबई की ओर से अमेलिया केर ने तीन विकेट लिए जबकि निकोला केरी और नेट साइवर ब्रंट ने भी अहम योगदान दिया. पूरी दिल्ली टीम 145 रन पर सिमट गई.
दोनों कप्तानों की प्रतिक्रिया
मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा कि वह अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रही हैं और इसके लिए भारतीय महिला टीम को श्रेय देती हैं. उन्होंने कहा कि हर विकेट गिरते देखना खुशी देता है और टी20 क्रिकेट में इससे बेहतर कुछ नहीं. वहीं दिल्ली की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने हार के बावजूद टीम का हौसला बनाए रखा. उन्होंने कहा कि गेंदबाजी अच्छी रही लेकिन बल्लेबाजी में साझेदारियां नहीं बन सकीं. जेमिमा ने भरोसा जताया कि टीम जल्दी वापसी करेगी. इस जीत से मुंबई इंडियंस का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है और आने वाले मुकाबलों में टीम को इससे फायदा मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-
WPL 2026: हरमनप्रीत और ब्रंट के तूफान में उड़ी दिल्ली, MI को मिली पहली जीत, हेनरी की पारी बेकार
