WPL 2026: गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच आज होगी भिड़ंत, जानिए Live Streaming की डिटेल
विमेंस प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) में आज गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स की टीमें नवी मुंबई में आमने-सामने होंगी. मेग लैनिंग और एशले गार्डनर की कप्तानी में दोनों टीमें जीत के साथ आगाज करना चाहेंगी. जानिए मैच की टाइमिंग, लाइव स्ट्रीमिंग और प्लेइंग इलेवन से जुड़ी हर अपडेट
WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का रोमांच अपने चरम पर पहुंचने के लिए तैयार है. शनिवार, 10 जनवरी को नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकडेमी मैदान पर एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें इस सीजन में अपनी पुरानी गलतियों को भुलाकर एक नई और मजबूत शुरुआत करने के इरादे से मैदान पर उतर रही हैं. पिछले सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था, जिससे उनके फैंस को काफी निराशा हाथ लगी थी. यूपी वॉरियर्स की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही थी, जबकि गुजरात जायंट्स को एलिमिनेटर मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था और वे तीसरे स्थान पर रहे थे. अब नए सीजन और नए जोश के साथ दोनों टीमें खिताबी जीत की दावेदारी पेश करने के लिए बेताब हैं.
कब और कहां खेला जाएगा यह महामुकाबला
गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच WPL 2026 का यह अहम मुकाबला शनिवार, 10 जनवरी को खेला जाएगा. मैच का आयोजन नवी मुंबई के प्रतिष्ठित डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकडेमी स्टेडियम में किया जाएगा. भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा. मैच से आधे घंटे पहले यानी दोपहर 3:00 बजे दोनों टीमों के कप्तानों के बीच टॉस होगा. नवी मुंबई का यह मैदान हमेशा से ही रोमांचक मैचों का गवाह रहा है और दर्शकों को यहां चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है.
कप्तानी में बदलाव और टीमों की नई रणनीति
इस बार WPL 2026 के लिए हुए प्लेयर ऑक्शन के बाद दोनों टीमों के स्वरूप में काफी बदलाव देखने को मिला है. यूपी वॉरियर्स ने अपनी रणनीति में बड़ा फेरबदल करते हुए ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी मेग लैनिंग को अपना नया कप्तान बनाया है. लैनिंग का अनुभव टीम के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. वहीं, टीम ने अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और दुनिया की बेहतरीन स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन को रिटेन किया है, जो टीम की रीढ़ मानी जाती हैं. दूसरी ओर, गुजरात जायंट्स ने अपनी कप्तान एशले गार्डनर पर भरोसा कायम रखा है. उन्होंने पिछले सीजन के अपने कोर ग्रुप को बरकरार रखा है, जो उनकी स्थिरता को दर्शाता है.
दिग्गज खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजरें
दोनों ही टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है जो अपने दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखती हैं. यूपी वॉरियर्स के पास हरलीन देओल, क्रांति गौड़, आशा शोभना, शिखा पांडे, फोबे लिचफील्ड और डियांड्रा डोटिन जैसी शानदार खिलाड़ी हैं. डोटिन और लिचफील्ड की आक्रामक बल्लेबाजी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा सकती है. वहीं, गुजरात जायंट्स को इस टूर्नामेंट का ‘डार्क हॉर्स’ माना जा रहा है. उनके पास डेनियल व्याट, यास्तिका भाटिया, रेणुका ठाकुर, जॉर्जिया वेयरहम, सोफी डिवाइन, किम गार्थ और बेथ मूनी जैसी मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं. बेथ मूनी और सोफी डिवाइन का अनुभव गुजरात के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकता है.
लाइव स्ट्रीमिंग और टीवी पर प्रसारण की जानकारी
क्रिकेट फैंस के लिए इस मैच का लुत्फ उठाना बेहद आसान होगा. भारत में इस मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा, जहां आप टीवी पर मैच देख सकते हैं. इसके अलावा, जो दर्शक मोबाइल या लैपटॉप पर मैच देखना चाहते हैं, उनके लिए लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा भी उपलब्ध है. फैंस जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट के जरिए गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वॉरियर्स के इस रोमांचक मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड
- गुजरात जायंट्स: एशले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहम, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, रेणुका सिंह, यास्तिका भाटिया, अनुष्का शर्मा, तनुजा कंवर, कनिका आहूजा, टिटास साधु, हैप्पी कुमारी, किम गार्थ, शिवानी सिंह, डेनियल व्याट-हॉज, राजेश्वरी गायकवाड़, आयुषी सोनी.
- यूपी वॉरियर्स: मेग लैनिंग (कप्तान), दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, फोबे लिचफील्ड, आशा शोभना, सोफी एक्लेस्टोन, डियांड्रा डोटिन, किरण नवगिरे, क्रांति गौड़, श्वेता सहरावत, हरलीन देओल, क्लो ट्रायोन, सुमन मीणा, सिमरन शेख, जी त्रिशा, प्रतिका रावल.
ये भी पढ़ें-
WPL 2026 का रोमांचक आगाज, आखिरी बॉल तक दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा, नेलबाइटर मैच में RCB ने मारी बाजी
