World Cup 2023: दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज हुई शर्मसार, पहली बार वर्ल्ड कप खेले बिना बाहर, जानिए कारण

West Indies out from World Cup 2023: दो बार की वर्ल्ड कप विनर रह चुकी वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई है. वेस्टइंडीज की टीम साल 1975 और 1979 की वर्ल्ड कप विनर रह चुकी है.

By Saurav kumar | July 1, 2023 8:22 PM

भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 से पहले क्रिकेट फैंस के लिए बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, दो बार की वर्ल्ड कप विनर रह चुकी वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई है. जिम्बाब्वे में हो रहे क्वालीफायर्स मुकाबले में स्कॉटलैंड के हाथों हार के साथ ही वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई.

दो बार की वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी है वेस्टइंडीज

क्रिकेट वर्ल्ड कप के शुरूआत के साथ ही वेस्टइंडीज के सामने किसी भी टीम का टिकना बेहद मुश्किल माना जाना जाता था. वेस्टइंडीज की टीम पहले वर्ल्ड कप साल 1975 में चैंपियन रही थी. इस साल टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से फाइनल में मात दी थी. शुरुआती वर्ल्ड कप में ही कैरेबियाई टीम ने अपने खेल से यह साफ कर दिया था कि उनके सामने आने वाले कुछ सालों में कोई भी टीम नहीं टिक सकेगी.

वेस्टइंडीज ने अपना शानदार खेल 1979 वर्ल्ड कप में भी जारी रखा. इस साल वेस्टइंडीज ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को एकतरफा तरीके से 92 रनों से मात दी थी. फाइनल का मुकाबला ऐसा हुआ मानो इंग्लैंड बस इसमें नाम मात्र के लिए उतरी हो. वेस्टइंडीज के तेज आक्रमण के सामने इंग्लैंड की टीम बुरी तरह से फेल हो गई थी. वेस्टइंडीज ने यह दोनों वर्ल्ड कप क्लाइव लॉड की कप्तानी में जीता था.

वेस्टइंडीज का शानदार खेल का सिलसिला 1983 वर्ल्ड कप में भी जारी रहा और टीम लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में थी. हालांकि इस बार कैरेबियाई टीम का मुकाबला कपिल देव की कप्तानी वाली भारतीय टीम से था. यह मुकाबला भी एक समय पर ऐसा हो गया था कि वेस्टइंडीज की जीत पक्की मानी जा रही थी. पर भारतीय टीम ने कमाल की वापसी की और वेस्टइंडीज के लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने के सपने को तोड़ दिया. इसी साल पहली बार टीम इंडिया ने क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. इस साल के फाइनल के बाद वेस्टइंडीज की टीम कभी भी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई. अब तो आलम यह है कि इस साल कैरेबियाई टीम वर्ल्ड कप से बिना खेले ही बाहर हो गई है.

वेस्टइंडीज के हार का क्या रहा कारण

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहली बार होगा जब वेस्टइंडीज की टीम अपना दमखम दिखाते हुए नजर नहीं आएगी. वेस्टइंडीज की टीम क्वालीफायर मुकाबले में बुरी तरह फेल नजर आई. टीम को क्वालीफॉयर्स मुकाबले में नीदरलैंड, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे से हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स खेल रही वेस्टइंडीज की टीम का प्रदर्शन हर डिपार्टमेंट में औसत रहा. टीम बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने निराश किया. टीम किसी भी मैच में संतुलित नजर नहीं आई. इन कमियों का हर्जाना टीम को वर्ल्ड कप से बाहर होकर चुकाना पड़ा है.

Also Read: BYJU’S की हुई छुट्टी, टीम इंडिया की नयी टाइटल स्पॉन्सर बनी Dream11, बीसीसीआई ने किया कंफर्म