Women’s T20 Challenge 2022: 23 से 28 मई तक महिला टी-20 की धूम, यहां देखें टीम के खिलाड़ी और पूरा शेड्यूल

23 मई से 28 मई तक महिला टी-20 चैपियन 2022 की धूम रहेगी. तीन टीमों के बीच कुल चार मुकाबले खेले जायेंगे. तीन लीग चरण के मैच होंगे और एक फाइनल खेला जायेगा. बीसीसीआई ने टीमों का ऐलान कर दिया है. इसके साथ शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2022 7:52 PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला टी-20 चैलेंज 2022 के लिए टीम की घोषणा कर दी है. यह टूर्नामेंट 23 मई से 28 मई तक पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जायेगा. बीसीसीआई महिला चयन समिति ने तीन टीमों का चयन किया है और प्रत्येक टीम में कुल 16 खिलाड़ी शामिल हैं. महिला टी-20 चैलेंज 2022 टूर्नामेंट का चौथा संस्करण होगा. इसकी शुरुआत 2018 में की गयी थी.

12 विदेशी खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

इस टूर्नामेंट में तीन मुकाबले ग्रुप स्टेज के खेले जायेंगे और एक फाइनल मुकाबला होगा. तीन टीमें वेलोसिटी, ट्रेलब्लेजर और सुपरनोवा टूर्नामेंट में एक दूसरे से मुकाबला करेंगी. हरमनप्रीत कौर सुपरनोवा का नेतृत्व करेंगी, स्मृति मंधाना ट्रेलब्लेजर का नेतृत्व करेंगी और दीप्ति शर्मा वेलोसिटी की कप्तान होंगी. महिला टी-20 चैलेंज 2022 में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के कुल 12 विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

Also Read: IPL 2022: एम एस धोनी का आखिरी सीजन नहीं होगा आईपीएल 2022, खुद ही कर दिया बड़ा खुलासा
ट्रेलब्लेजर की टीम

स्मृति मंधाना (कप्तान), पूनम यादव (उपकप्तान), अरुंधति रेड्डी, हेले मैथ्यूज, जेमिमा रोड्रिग्स, प्रियंका प्रियदर्शिनी, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एस मेघना, सैका इशाक, सलमा खातून, शर्मिन अख्तर, सोफिया ब्राउन , सुजाता मलिक, एस बी पोखरकर.

वेलोसिटी की टीम

दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नो राणा (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, अयाबोंगा खाका, के.पी.नवगीर, कैथरीन क्रॉस, कीर्ति जेम्स, लौरा वोल्वार्ड्ट, माया सोनवणे, नत्थकन चैंथम, राधा यादव, आरती केदार, शिवली शिंदे, सिमरन बहादुर, यस्तिका भाटिया, प्रणवी चंद्रा.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल मैच फिक्सिंग का पाकिस्तान कनेक्शन, 7 नामजदों के ठिकानों पर सीबीआई ने की छापेमारी
सुपरनोवा की टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (उपकप्तान), अलाना किंग, आयुष सोनी, चंदू वी, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, मेघना सिंह, मोनिका पटेल मुस्कान मलिक, पूजा वस्त्राकर, प्रिया पुनिया, राशि कनौजिया, सोफी एक्लेस्टोन, सुने लुस, मानसी जोशी.

महिला टी-20 चैलेंज 2022 का शेड्यूल

मैच नंबर 1 : 23 मई 2022 – शाम 7:30 बजे – ट्रेलब्लेजर बनाम सुपरनोवा.

मैच नंबर 2 : 24 मई 2022 – दोपहर 3:30 बजे – सुपरनोवा बनाम वेलोसिटी.

मैच नंबर 3 : 26 मई 2022 – शाम 7:30 बजे – वेलोसिटी बनाम ट्रेलब्लेजर

फाइनल : 28 मई 2022 – शाम 7:30 बजे.

सभी मुकाबले पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेल जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version