Women World Cup 2025: इस बार मिलेगा नया चैंपियन, IND W vs SA W में होगा फाइनल, जानें डिटेल

Women World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर महिला विश्व कप फाइनल में धमाकेदार एंट्री की. डीवाई पाटिल स्टेडियम में 339 रन का लक्ष्य चेज़ कर भारत ने इतिहास रचा. जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर की शानदार पारियों से टीम अब 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी.

By Aditya Kumar Varshney | October 31, 2025 6:59 AM

Women World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इतिहास रच दिया है. सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND W vs AUS W) जैसी मजबूत टीम को 339 रन का बड़ा लक्ष्य चेज कर हर किसी को हैरान कर दिया. टीम इंडिया ने यह स्कोर सिर्फ 5 विकेट खोकर हासिल किया जो महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा रन चेज है. जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) के शानदार शतक और कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने महिला विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है. अब भारत का सामना साउथ अफ्रीका (IND W vs SAW) से होगा और इस बार एक नया चैंपियन दुनिया के सामने आएगा.

जेमिमा और हरमनप्रीत का जादू

इस मैच में जेमिमा रोड्रिग्स ने अपने बल्ले से ऐसा कमाल किया कि पूरा स्टेडियम खड़ा होकर तालियां बजाने लगा. उन्होंने करियर का सबसे शानदार शतक जड़ा और टीम को मजबूत नींव दी. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी अपने अंदाज में खेलते हुए तेज रफ्तार अर्धशतक लगाया. दोनों के बीच अहम साझेदारी ने भारत को जीत की राह पर ला दिया. ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की ताकत इस जोड़ी के सामने फीकी पड़ गई और भारत ने 339 रन का विशाल लक्ष्य चेज कर दिखाया जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बन गया है.

कब और कहां होगा फाइनल

महिला विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. खास बात यह है कि यह मैच भी उसी मैदान डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई पर होगा, जहां भारत ने सेमीफाइनल में इतिहास रचा. यह मैच 2 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए यह मौका खास होगा, क्योंकि इनमें से किसी ने भी अब तक महिला विश्व कप नहीं जीता है. मतलब साफ है इस बार महिला क्रिकेट को एक नया वर्ल्ड चैंपियन मिलने जा रहा है.

मैच का समय और टॉस 

फाइनल मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. उससे आधा घंटा पहले यानी 2:30 बजे टॉस होगा. डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जा रही है, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि यह फाइनल भी रन से भरपूर रहेगा. हरमनप्रीत कौर और साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट के बीच टॉस बेहद अहम रहेगा, क्योंकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है.

भारत का आत्मविश्वास बढ़ा

साउथ अफ्रीका की टीम ने इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 7 में से 5 मैच जीते और 2 में हार झेली. वहीं भारत की शुरुआत थोड़ी धीमी रही टीम ने 3 मैच जीते, 3 हारे और 1 मुकाबला ड्रॉ रहा. लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा, भारत ने अपनी लय पकड़ ली. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी अजेय टीम को हराने के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. याद दिला दें कि 8 साल पहले भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हराया था यानी इतिहास खुद को दोहरा रहा है.

अब नजर इतिहास रचने पर

टीम इंडिया अब एक कदम दूर है उस ट्रॉफी से, जिसका सपना हर महिला क्रिकेटर देखती है. हरमनप्रीत की कप्तानी, जेमिमा की शानदार फॉर्म, और टीम की एकजुटता ने फैंस के दिल जीत लिए हैं. पूरे देश की निगाहें अब 2 नवंबर के फाइनल पर टिकी हैं. अगर भारत जीत हासिल करता है, तो यह न सिर्फ भारतीय क्रिकेट बल्कि महिला खेलों के लिए भी एक नया स्वर्णिम अध्याय होगा.

ये भी पढ़ें-

आंसू नहीं रोक पा रही थीं जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत, Video देख आपका भी भर आएगा कलेजा

World Cup Semi Final: भारत को हरमनप्रीत की 8 साल पहले वाली तूफानी पारी की जरूरत, ऑस्ट्रेलिया होगा पस्त

Women World Cup की पहली फाइलिस्ट तय, इंग्लैंड को रौंदकर दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में